गुमलाः जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के टोटो में गुरुवार की रात मसाला कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता के घर भीषण लूटपाट की घटना हुई है. नकाबपोश चार अपराधियों ने व्यवसायी के अंजन रोड दुर्गा मंदिर के समीप घर में घुसकर लगभग 7 से 8 लाख रुपये नगद और जेवरात लूट कर फरार हो गए. घटना करीब 7:00 से 8:00 बजे के बीच हुई है.
बताया जाता है घटना के वक्त घर में केवल महिलाएं और बच्चे थे. घटना के समय घर पर कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं थे. सभी पुरुष सदस्य दुकान में थे. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं लूटपाट के विरोध करने पर महिलाओं के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 7:00 से 8:00 बजे के बीच घर के पीछे के दीवार फांदकर करीब चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर के अंदर दाखिल हो गए और हथियार के बल पर महिलाओं और बच्चों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद बंदूक तानकर अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें रखे करीब 7 लाख रुपये नगद और पांच लाख के जेवर लेकर फरार हो गए.
इस संबंध में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि व्यवसायी के घर लूटपाट की की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मुहल्ले में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा पुलिस की टेक्निकल टीम पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है.
वहीं घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों में आक्रोश है. व्यवसायियों ने घटना के कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह से घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. इससे इस बात का पता चलता है कि पुलिस का तंत्र पूरी तरह से विफल है. व्यवसायियों ने गुमला एसपी से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
हथियार के बल पर अपराधियों ने घर पर बोला धावा, जेवरात समेत नगदी लेकर फरार - गिरिडीह न्यूज
दुमका में सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर लूट, जांच में जुटी पुलिस - CSP CENTER LOOTED IN DUMKA