ETV Bharat / state

हजारीबाग के बड़कागांव में दो पक्षों में झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण, विरोध में बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील - Clash In Hazaribag - CLASH IN HAZARIBAG

Clash between two parties in Hazaribag. हजारीबाग के बड़कागांव में कलश यात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प के विरोध में स्थानीय व्यवसायितों ने स्वतःस्फूर्त अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से एहतियातन पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-April-2024/jh-haz-01-band-pic-jh10025_10042024131842_1004f_1712735322_845.jpg
Clash Between Two Parties In Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 7:58 PM IST

हजारीबागः जिले के बड़कागांव में दो पक्षों में मंगलवार को हुई झड़प के विरोध में बुलाए गए बंद का प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. बुधवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिखा.

दो पक्षों में झड़प के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

बताते चलें कि मंगलवार को छवनिया में कलश यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. एक पक्ष के लोगों ने कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया था. इसके बाद बात बढ़ गई थी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे और मामले को शांत कराया था. घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

लाठी-डंडे के जोर पर कलश यात्रा रोकने का प्रयास

बताते चलें कि प्रखंड के सांढ़ छपेरवा में 9 दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमंत और विश्वकर्मा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर पहले दिन 2100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं थीं. सभी श्रद्धालुओं माथे पर कलश लेकर विभिन्न इलाकों से होते हुए छवनिया पहुंचे थे. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे को जोर पर कलश यात्रा को रोकने की कोशिश की थी.

डीजे बजाने पर जताया था विरोध

डीजे बजाने और ताश की आवाज को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया था. इस क्रम में दोनों पक्षों में झड़प हुई थी. इसके विरोध में बड़कागांव के व्यवसायियों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठान स्वतः बंद कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इस घटना में नौ नामजद और 40 से 50 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद, दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण

Hazaribag News: हजारीबाग में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैसे के गोले

हजारीबाग में दो गुटों में हिंसक झड़प, सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह गंभीर रूप से चोटिल

हजारीबागः जिले के बड़कागांव में दो पक्षों में मंगलवार को हुई झड़प के विरोध में बुलाए गए बंद का प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. बुधवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिखा.

दो पक्षों में झड़प के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

बताते चलें कि मंगलवार को छवनिया में कलश यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. एक पक्ष के लोगों ने कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया था. इसके बाद बात बढ़ गई थी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे और मामले को शांत कराया था. घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

लाठी-डंडे के जोर पर कलश यात्रा रोकने का प्रयास

बताते चलें कि प्रखंड के सांढ़ छपेरवा में 9 दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमंत और विश्वकर्मा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर पहले दिन 2100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं थीं. सभी श्रद्धालुओं माथे पर कलश लेकर विभिन्न इलाकों से होते हुए छवनिया पहुंचे थे. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे को जोर पर कलश यात्रा को रोकने की कोशिश की थी.

डीजे बजाने पर जताया था विरोध

डीजे बजाने और ताश की आवाज को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया था. इस क्रम में दोनों पक्षों में झड़प हुई थी. इसके विरोध में बड़कागांव के व्यवसायियों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठान स्वतः बंद कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इस घटना में नौ नामजद और 40 से 50 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद, दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण

Hazaribag News: हजारीबाग में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैसे के गोले

हजारीबाग में दो गुटों में हिंसक झड़प, सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह गंभीर रूप से चोटिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.