ETV Bharat / state

नोएडा से बिहार के लिए बुक कराई कपूर बनाने की मशीन, कूरियर कंपनी ने कर दिया गायब - Fraud Case In Noida

दिल्ली से सटे नोएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी ने कपूर बनाने की मशीन खरीद कर बिहार भेजा, लेकिन तीन महीने बाद भी न तो मशीन बिहार पहुंची, न ही उन्हें वापस मिली. अब इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी है.

delhi news
नोएडा में धोखाधड़ी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एक कारोबारी ने नोएडा से कपूर बनाने की मशीन खरीदकर बिहार भेजने के लिए कूरियर कंपनी से बुक कराई, लेकिन तीन महीने बाद भी न तो मशीन गंतव्य तक पहुंचाया और न ही वापस कर रहा है. बिहार पहुंचाने के लिए अतिरिक्त रकम की मांग की जा रही है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कोतवाली फेज वन पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा सेक्टर-73 में रहने वाले रविकांत गुप्ता कारोबारी हैं. उन्होंने मई महीने में सेक्टर-10 स्थित ग्लोबल इंडस्ट्रीज से कपूर बनाने की मशीनें खरीदी थी. इन मशीनों को बिहार के लखीसराय भेजना था. 18 मई को उन्होंने सेक्टर-30 स्थित कूरियर कंपनी के लोगों से बातचीत कर तय पेमेंट कर दिया. इसके बाद कूरियर कंपनी वाले सेक्टर-10 स्थित कंपनी से मशीन लेकर बिहार के लखीसराय के लिए निकल गए.

आरोप है कि तीन महीने बाद भी न तो मशीन बिहार पहुंची, न ही उन्हें वापस मिली. जब इस बारे में कूरियर कंपनी वालों से बातचीत की तब अतिरिक्त पैसों की मांग की. जबकि तय रकम दे दी गई थी. पीड़ित की तरफ से कई बार कंपनी वालों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तब पुलिस से शिकायत की गई. इस मामले में सोमवार को कोतवाली फेज वन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें, ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को कोतवाली फेज वन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये बदमाश नोएडा व एनसीआर से वाहन चोरी कर सहारनपुर में बेचते हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 चोरी की कारें बरामद की हैं. इस गिरोह के दो बदमाश फरार हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 60 से अधिक वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब की बरामद, चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार में करते थे सप्लाई

नई दिल्ली/नोएडा: एक कारोबारी ने नोएडा से कपूर बनाने की मशीन खरीदकर बिहार भेजने के लिए कूरियर कंपनी से बुक कराई, लेकिन तीन महीने बाद भी न तो मशीन गंतव्य तक पहुंचाया और न ही वापस कर रहा है. बिहार पहुंचाने के लिए अतिरिक्त रकम की मांग की जा रही है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कोतवाली फेज वन पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा सेक्टर-73 में रहने वाले रविकांत गुप्ता कारोबारी हैं. उन्होंने मई महीने में सेक्टर-10 स्थित ग्लोबल इंडस्ट्रीज से कपूर बनाने की मशीनें खरीदी थी. इन मशीनों को बिहार के लखीसराय भेजना था. 18 मई को उन्होंने सेक्टर-30 स्थित कूरियर कंपनी के लोगों से बातचीत कर तय पेमेंट कर दिया. इसके बाद कूरियर कंपनी वाले सेक्टर-10 स्थित कंपनी से मशीन लेकर बिहार के लखीसराय के लिए निकल गए.

आरोप है कि तीन महीने बाद भी न तो मशीन बिहार पहुंची, न ही उन्हें वापस मिली. जब इस बारे में कूरियर कंपनी वालों से बातचीत की तब अतिरिक्त पैसों की मांग की. जबकि तय रकम दे दी गई थी. पीड़ित की तरफ से कई बार कंपनी वालों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. तब पुलिस से शिकायत की गई. इस मामले में सोमवार को कोतवाली फेज वन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें, ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को कोतवाली फेज वन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये बदमाश नोएडा व एनसीआर से वाहन चोरी कर सहारनपुर में बेचते हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 चोरी की कारें बरामद की हैं. इस गिरोह के दो बदमाश फरार हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 60 से अधिक वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब की बरामद, चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार में करते थे सप्लाई

Last Updated : Sep 2, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.