पटनाः बिहार के पटना में फायरिंग की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने शीशा कारोबारी पर जानलेवा हमला किया है. हालांकि कारोबारी ने किसी तरह घर में छिपकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.
5 लाख रंगदारी की मांगः घटना जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मुहल्ले स्तिथ कंगहिया टोला की बातायी जा रही है. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गई जब दिन-दहाड़े अपराधियों ने शीशा कारोबारी के घर पर हमला हुआ. बताया जाता है कि उससे 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी. जब कारोबारी ने इसका विरोध किया तो दो की संख्या में आये अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिए. करीब पांच गोली फायर की गई है.
घटना से दहशतः घटनास्थल से 4-5 खोखा बरामद किया गया है. पीड़ित चांद ने बताया कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि लगातार हमसे 5 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. नहीं देने पर जानलेवा हमला कर दहशत फैलाया गया है. कारोबारी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
"रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर दो अपराधी आए और फायरिंग करने लगे. समय रहते घर में छिपकर जान बचायी है." -मो. चांद, कारोबारी
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे में युवक कैद हो गया है, जिसकी पहचान की जा रही है. थानाप्रभारी प्रभात रंजन ने घटना को लेकर बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -प्रभात रंजन, थाना प्रभारी, खाजेकलां
यह भी पढ़ेंः पटना में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, बीच बाजार में घटना को दिया अंजाम