ETV Bharat / state

कोडरमा में इंटरनेट सेवा बंद रहने से जनता परेशान, व्यवसाय प्रभावित - Internet Service Shutdown

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 1 hours ago

First day of internet suspension in Jharkhand. पूरे राज्य में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. पहले दिन कोडरमा में इंटरनेट सेवा बंद रहने से कारोबार प्रभावित हुआ है. वहीं जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Internet Suspension In Koderma
कोडरमा में इंटरनेट सेवा बंद (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

कोडरमा: झारखंड में साढ़े पांच तक इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण कोडरमा में भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है. बाजारों में बड़े दुकानों और फुटपाथ दुकानों में बिक्री पर असर पड़ा है. वहीं ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी इंटरनेट सेवा बंद रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

ऑनलाइन पेमेंट बंद, एटीएम में दिखी कतार

इसके अलावे इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण बैंकों में भी कामकाज पर असर पड़ा और ग्राहक परेशान दिखे. वहीं इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण लोग ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सके. इस कारण एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आयी.

कोडरमा में इंटरनेट सेवा बंद रहने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराते लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सड़क और रेल यातायात पर भी असर

वहीं इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी व्यापक असर पड़ा है. ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने और पैसा नहीं ट्रांसफर होने के कारण लोग सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक परेशान रहे. हालांकि डेढ़ बजे के बाद धीरे-धीरे इंटरनेट सेवा बहाल हो गई थी.

बीजेपी ने निकाली राज्य सरकार पर भड़ास

इधर, इंटरनेट सेवा बंद किए जाने को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि परिवर्तन यात्रा से सरकार डर गई है और इसे असफल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.भाजपा नेताओं ने कहा कि परीक्षा तो एक बहाना है, असल में परिवर्तन यात्रा प्रभावित करने के लिए इंटरनेट सेवा बाधित रखने का फैसला सरकार ने लिया है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक कराने वालों पर नकेल कसने में अब तक नाकाम रही है. अगर सरकार चाहती तो परीक्षा केंद्र के बाहर जैमर लगाकर कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित करने का फैसला ले सकती थी, लेकिन सरकार ने पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर जनता को परेशान करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-

पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला - CGL Exams internet suspension

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से जवाब तलब, आदेश पर रोक से इनकार - Internet shutdown in Jharkhand

इंटरनेट सेवा बंद कर सीजीएल परीक्षा आयोजित होने पर सियासत शुरू, बीजेपी के सवाल पर जेएमएम का पलटवार - JMM hits back BJP for cgl exam

कोडरमा: झारखंड में साढ़े पांच तक इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण कोडरमा में भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है. बाजारों में बड़े दुकानों और फुटपाथ दुकानों में बिक्री पर असर पड़ा है. वहीं ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी इंटरनेट सेवा बंद रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

ऑनलाइन पेमेंट बंद, एटीएम में दिखी कतार

इसके अलावे इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण बैंकों में भी कामकाज पर असर पड़ा और ग्राहक परेशान दिखे. वहीं इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण लोग ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सके. इस कारण एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आयी.

कोडरमा में इंटरनेट सेवा बंद रहने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराते लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सड़क और रेल यातायात पर भी असर

वहीं इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी व्यापक असर पड़ा है. ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने और पैसा नहीं ट्रांसफर होने के कारण लोग सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक परेशान रहे. हालांकि डेढ़ बजे के बाद धीरे-धीरे इंटरनेट सेवा बहाल हो गई थी.

बीजेपी ने निकाली राज्य सरकार पर भड़ास

इधर, इंटरनेट सेवा बंद किए जाने को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि परिवर्तन यात्रा से सरकार डर गई है और इसे असफल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.भाजपा नेताओं ने कहा कि परीक्षा तो एक बहाना है, असल में परिवर्तन यात्रा प्रभावित करने के लिए इंटरनेट सेवा बाधित रखने का फैसला सरकार ने लिया है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक कराने वालों पर नकेल कसने में अब तक नाकाम रही है. अगर सरकार चाहती तो परीक्षा केंद्र के बाहर जैमर लगाकर कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित करने का फैसला ले सकती थी, लेकिन सरकार ने पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर जनता को परेशान करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-

पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला - CGL Exams internet suspension

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से जवाब तलब, आदेश पर रोक से इनकार - Internet shutdown in Jharkhand

इंटरनेट सेवा बंद कर सीजीएल परीक्षा आयोजित होने पर सियासत शुरू, बीजेपी के सवाल पर जेएमएम का पलटवार - JMM hits back BJP for cgl exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.