कोडरमा: झारखंड में साढ़े पांच तक इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण कोडरमा में भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है. बाजारों में बड़े दुकानों और फुटपाथ दुकानों में बिक्री पर असर पड़ा है. वहीं ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी इंटरनेट सेवा बंद रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
ऑनलाइन पेमेंट बंद, एटीएम में दिखी कतार
इसके अलावे इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण बैंकों में भी कामकाज पर असर पड़ा और ग्राहक परेशान दिखे. वहीं इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण लोग ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सके. इस कारण एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आयी.
सड़क और रेल यातायात पर भी असर
वहीं इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी व्यापक असर पड़ा है. ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने और पैसा नहीं ट्रांसफर होने के कारण लोग सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक परेशान रहे. हालांकि डेढ़ बजे के बाद धीरे-धीरे इंटरनेट सेवा बहाल हो गई थी.
बीजेपी ने निकाली राज्य सरकार पर भड़ास
इधर, इंटरनेट सेवा बंद किए जाने को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि परिवर्तन यात्रा से सरकार डर गई है और इसे असफल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.भाजपा नेताओं ने कहा कि परीक्षा तो एक बहाना है, असल में परिवर्तन यात्रा प्रभावित करने के लिए इंटरनेट सेवा बाधित रखने का फैसला सरकार ने लिया है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक कराने वालों पर नकेल कसने में अब तक नाकाम रही है. अगर सरकार चाहती तो परीक्षा केंद्र के बाहर जैमर लगाकर कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित करने का फैसला ले सकती थी, लेकिन सरकार ने पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर जनता को परेशान करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-