मसूरी: देर रात को लंढौर बाजार साउथ रोड राजमंडी के पास अचानक से झाड़ियां में भीषण आग लग गई. इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, परंतु ये प्रयास सफल नहीं हुए. जिसके बाद उन्होंने मसूरी फायर सर्विस और मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी.
आग लगने की सूचना पाकर फायर सर्विस के जवान फायर सर्विस ऑफिसर धीरज के नेतृत्व में दो फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे. राजमंडी बस्ती में झाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया गया. स्थानीय निवासी आनंद पाल सिंह ने बताया कि देर रात को अचानक से झाड़ियां में आग लग गई. ये आग धीरे-धीरे राजमंडी बस्ती की ओर फैलने लगी.
आग को बस्ती की ओर बढ़ते देख उन्होंने शोर मचाया. रात का वक्त होने के कारण बस्ती वाले सो गए थे. आनंद पाल सिंह ने बस्ती वालों को जगाया. नींद से जागे सभी लोगों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. खुद को आग बुझाने में सफल नहीं होते देख राजमंडी बस्ती के लोगों ने मसूरी पुलिस और फायर सर्विस को घटना की सूचना दी.
रात को बस्ती के पास आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम दो टेंडर के साथ मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि पूरी घटना में किसी प्रकार के जान का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू