ETV Bharat / state

हरियाणा के सोनीपत में भीषण हादसा, बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार - Sonipat Bus Accident - SONIPAT BUS ACCIDENT

Buses collide in Bahadurgarh Sonipat : हरियाणा के सोनीपत में बहादुरगढ़ हाईवे पर दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई है. हादसे में 50 लोग घायल हुए हैं.

Buses collide in Sonipat of Haryana 50 passengers injured
हरियाणा के सोनीपत में भीषण हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2024, 10:52 PM IST

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में दो प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में 50 सवारियों को चोट आई है.

बसों के बीच आमने-सामने टक्कर : जानकारी के मुताबिक खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर दो निजी बसें सोमवार शाम करीब सवा चार बजे खुरमपुर मोड़ से पहले आमने सामने टकरा गई. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बहादुरगढ़ से खरखौदा की तरफ से आने वाली बस ने अपना संतुलन खोते हुए विपरीत दिशा में आकर बस में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बसों में सवार यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद बसों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने अपने वाहनों को रोककर दोनों क्षतिग्रस्त बसों से घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. बताया जा रहा है कि टक्कर में 50 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से करीब 45 घायलों को इलाज देकर पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है.

Buses collide in Sonipat of Haryana 50 passengers injured
हादसे में 50 लोग घायल (Etv Bharat)

हादसे में कई राज्यों के मुसाफिर घायल : बसों की टक्कर के चलते दिल्ली के नांगलोई निवासी बंटी, राशि, कमल देवी, झज्जर के गांव निलौठी निवासी निशा, दिल्ली के गांव बजघेड़ा निवासी ज्योति, खरखौदा निवासी मीठा सिंह, हरभजन, रामवती पत्नी मीठा सिंह, साक्षी, पूनम घायल हो गए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के शामली निवासी वाजिद, झज्जर के बहादुरगढ़ निवासी चरण सिंह, मुरथल निवासी सुरेंद्र, झज्जर के गांव झसोरखेड़ी निवासी ओमी, बीरमति, हरसाना निवासी आरती, निशु और उनकी बेटी किटू समेत करीब 50 लोग हादसे में घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम श्वेता सुहाग और एसीपी ने अस्पताल का दौरा भी किया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना, आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ तीखी नोंकझोंक

ये भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस की बिजली ने रोकी रफ्तार, सोनीपत में घंटों लगा रहा पहियों पर ब्रेक

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में दो प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में 50 सवारियों को चोट आई है.

बसों के बीच आमने-सामने टक्कर : जानकारी के मुताबिक खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर दो निजी बसें सोमवार शाम करीब सवा चार बजे खुरमपुर मोड़ से पहले आमने सामने टकरा गई. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बहादुरगढ़ से खरखौदा की तरफ से आने वाली बस ने अपना संतुलन खोते हुए विपरीत दिशा में आकर बस में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बसों में सवार यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद बसों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने अपने वाहनों को रोककर दोनों क्षतिग्रस्त बसों से घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. बताया जा रहा है कि टक्कर में 50 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से करीब 45 घायलों को इलाज देकर पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है.

Buses collide in Sonipat of Haryana 50 passengers injured
हादसे में 50 लोग घायल (Etv Bharat)

हादसे में कई राज्यों के मुसाफिर घायल : बसों की टक्कर के चलते दिल्ली के नांगलोई निवासी बंटी, राशि, कमल देवी, झज्जर के गांव निलौठी निवासी निशा, दिल्ली के गांव बजघेड़ा निवासी ज्योति, खरखौदा निवासी मीठा सिंह, हरभजन, रामवती पत्नी मीठा सिंह, साक्षी, पूनम घायल हो गए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के शामली निवासी वाजिद, झज्जर के बहादुरगढ़ निवासी चरण सिंह, मुरथल निवासी सुरेंद्र, झज्जर के गांव झसोरखेड़ी निवासी ओमी, बीरमति, हरसाना निवासी आरती, निशु और उनकी बेटी किटू समेत करीब 50 लोग हादसे में घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम श्वेता सुहाग और एसीपी ने अस्पताल का दौरा भी किया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना, आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ तीखी नोंकझोंक

ये भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस की बिजली ने रोकी रफ्तार, सोनीपत में घंटों लगा रहा पहियों पर ब्रेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.