लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अवध बस स्टेशन पर रोजाना यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अवध स्टेशन पर फिलहाल 450 बस प्रतिदिन खुल रही हैं. इस बस स्टेशन पर औसतन 5000 यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं. इसी को देखते हुए अवध बस स्टेशन से आठ मुख्य शहरों के बीच बस सेवाएं बढ़ाकर यात्रियों के सफर को और आसान बनाया जा रहा है. बसों की संख्या बढ़ाकर हर आधे घंटे के बजाए हर 15 मिनट पर बसों की सेवाएं यात्रियों को मिलेंगी. यही नहीं बस अड्डे पर यात्रियों को और भी सुविधाएं मिलने जा रही है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
अवध बस स्टेशन पर बस ड्राइवरों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. यहां पर ड्राइवरों को बस हादसे बचने, यात्रियों से अच्छे व्यवहार करने, डीजल औसत में सुधार लाने, आग की घटनाओं से बचने के बारे में बस चालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
अवध बस अड्डे पर कमांड कंट्रोल सेंटर खुलेगा. इसमें लखनऊ परिक्षेत्र के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, हैदरगढ़, रायबरेली, बाराबंकी डिपो से खुलने वाली बसों के संचालन की निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत हेल्पलाइन पर आने वाली यात्रियों के शिकायत पर तत्काल कमांड कंट्रोल सेंटर से बस कंडक्टर या संबंधित डिपो के अधिकारी को सूचना दी जाएगी.
इन बस स्टेशनों को होगा फायदा |
अवध बस स्टेशन से गोंडा-बलरामपुर |
बहराईच नानपारा-रूपैडिया |
गोंडा-उतरौला डुमरियागंज मार्ग |
अयोध्या बस्ती-गोरखपुर-देवरिया मार्ग |
अयोध्या-अकबरपुर-बसखारी-आजमगढ़-मऊ-बलिया मार्ग |
आजमगढ़-मऊ-बलिया मार्ग वाया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे |
उन्नाव-कानुपर-महोबा झांसी मार्ग |
दिल्ली वाया आगरा एक्सप्रेस-वे मार्ग |
आरएएम लखनऊ आरके त्रिपाठी ने बताया कि, अवध बस स्टेशन पर यात्रियों संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस लिहाज से हर मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है. बस अड्डे पर यात्री सुविधाओं को अपडेट किया जा रहा है. जिससे दूसरे बस अड्डों पर यात्रियों का ट्रैफिक लोड कम हो सके.