जोधपुर. शहर के निकटवर्ती पाल गांव से बुधवार को एक देवासी परिवार मायरा लेकर भोपालगढ़ के लिए रवाना हुआ. थबुकड़ा के पास अचानक बस के दो टायर फट गए और बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
भोपालगढ़ के देवातड़ा गांव के पास जब हादसा हुआ, तो रजलानी सरपंच पारस गुर्जर और कुछ साथी अपने निजी वाहनों से हाइवे से गुजर रहे थे. उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया. बस में सवार सोहनराम पुत्र घमंडाराम देवासी निवासी पाल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि हादसे में घायल दो जनों की स्थिति नाजुक है. सभी का एमडीएम में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलटी, करीब 24 लोग घायल - Road Accident In Dungarpur
खुशी का माहौल गम में बदला: देवासी परिवार की बेटी के घर में विवाह है. जिसमें भात (मायरा) भरने के लिए के बस में 30 से ज्यादा लोग रवाना हुए थे. लेकिन देवतडा पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया. जिससे परिवार का खुशी का माहौल गम में बदल गया. फिलहाल परिवार की लगभग हर महिला इस हादसे में चोटिल हुई है. जिनका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. रजलानी सरपंच पारस गुर्जर, गणेश देवासी, भोमाराम देवासी, मंडोर एएसपी पीयूष कविया, बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान भी एमडीएम अस्पताल पहुचे.