ETV Bharat / state

मायरा लेकर बस से जा रहा था परिवार, टायर फटने से पलटी बस, एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल - Bus overturned in Jodhpur - BUS OVERTURNED IN JODHPUR

जोधपुर में थबुकड़ा के पास सवारियों से भरी बस के दो टायर फट गए. इससे बस पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए.

Bus overturned in Jodhpur
बस पलटी, एक मरा, कई घायल (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 6:21 PM IST

जोधपुर. शहर के निकटवर्ती पाल गांव से बुधवार को एक देवासी परिवार मायरा लेकर भोपालगढ़ के लिए रवाना हुआ. थबुकड़ा के पास अचानक बस के दो टायर फट गए और बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

भोपालगढ़ के देवातड़ा गांव के पास जब हादसा हुआ, तो रजलानी सरपंच पारस गुर्जर और कुछ साथी अपने निजी वाहनों से हाइवे से गुजर रहे थे. उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया. बस में सवार सोहनराम पुत्र घमंडाराम देवासी निवासी पाल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि हादसे में घायल दो जनों की स्थिति नाजुक है. सभी का एमडीएम में उपचार चल रहा है.

पढ़ें: उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलटी, करीब 24 लोग घायल - Road Accident In Dungarpur

खुशी का माहौल गम में बदला: देवासी परिवार की बेटी के घर में विवाह है. जिसमें भात (मायरा) भरने के लिए के बस में 30 से ज्यादा लोग रवाना हुए थे. लेकिन देवतडा पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया. जिससे परिवार का खुशी का माहौल गम में बदल गया. फिलहाल परिवार की लगभग हर महिला इस हादसे में चोटिल हुई है. जिनका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. रजलानी सरपंच पारस गुर्जर, गणेश देवासी, भोमाराम देवासी, मंडोर एएसपी पीयूष कविया, बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान भी एमडीएम अस्पताल पहुचे.

जोधपुर. शहर के निकटवर्ती पाल गांव से बुधवार को एक देवासी परिवार मायरा लेकर भोपालगढ़ के लिए रवाना हुआ. थबुकड़ा के पास अचानक बस के दो टायर फट गए और बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

भोपालगढ़ के देवातड़ा गांव के पास जब हादसा हुआ, तो रजलानी सरपंच पारस गुर्जर और कुछ साथी अपने निजी वाहनों से हाइवे से गुजर रहे थे. उन्होंने घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया. बस में सवार सोहनराम पुत्र घमंडाराम देवासी निवासी पाल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि हादसे में घायल दो जनों की स्थिति नाजुक है. सभी का एमडीएम में उपचार चल रहा है.

पढ़ें: उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलटी, करीब 24 लोग घायल - Road Accident In Dungarpur

खुशी का माहौल गम में बदला: देवासी परिवार की बेटी के घर में विवाह है. जिसमें भात (मायरा) भरने के लिए के बस में 30 से ज्यादा लोग रवाना हुए थे. लेकिन देवतडा पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया. जिससे परिवार का खुशी का माहौल गम में बदल गया. फिलहाल परिवार की लगभग हर महिला इस हादसे में चोटिल हुई है. जिनका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. रजलानी सरपंच पारस गुर्जर, गणेश देवासी, भोमाराम देवासी, मंडोर एएसपी पीयूष कविया, बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान भी एमडीएम अस्पताल पहुचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.