ETV Bharat / state

रायपुर में बस ऑपरेटरों का राष्ट्रीय सम्मेलन, देश भर से पहुंचेंगे बस संचालक - Bus operators National conference - BUS OPERATORS NATIONAL CONFERENCE

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार 7 अगस्त को बस ऑपरेटर का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन के माध्यम से बस ऑपरेटर अपनी समस्याओं को रखेंगे. इस सम्मेलन में पूरे देश भर के छोटे और बड़े बस ऑपरेटर शामिल होंगे.

BUS OPERATORS NATIONAL CONFERENCE
अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे बस ऑपरेटर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 7:31 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में 7 अगस्त को बस ऑपरेटर का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित है. इस सम्मेलन में पूरे देश भर के छोटे और बड़े बस ऑपरेटर शामिल होंगे. केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों को लेकर भी सम्मेलन में चर्चा होगी. बड़े स्तर पर हो रहे इस सम्मेलन की तैयारियां छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने पूरी कर लिया है.

अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे बस ऑपरेटर (ETV Bharat)

अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे बस ऑपरेटर : छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे ने बताया, "रायपुर के राष्ट्रीय सम्मेलन में देशबर के छोटे और बड़े बस ऑपरेटर अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार के यातायात और परिवहन को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उस पर भी विस्तार से चर्चा होगी."

"बस सेवा देश का बड़ा और प्रमुख व्यवसाय में से एक है. प्राइवेट कंपनियां अपनी बसें चलाती है. छत्तीसगढ़ की बसें देश के 7 राज्यों के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी जाती है. ट्रेन में भीड़ और परेशानी होने की वजह से लोग अब बस से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. इस व्यवसाय को लेकर सरकार को मदद करनी चाहिए. कुछ कमियां है, इस पर भी चर्चा होगी." - प्रमोद दुबे, संरक्षक, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ

सम्मेलन में उठेगा रोड टैक्स का मुद्दा : "सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों के लिए जो रोड टैक्स तय किए गए हैं, वह भी ज्यादा है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है. छत्तीसगढ़ को टूरिज्म हब बनाने के लिए भी इस सम्मेलन में एक बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. ताकि देश-विदेश के पर्यटक छत्तीसगढ़ की सुंदरता को निहार सकें."

सिटी बस को लेकर महासंघ ने रखी है मांग : छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली ने कहा, "आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में सड़कों पर ई बस (सिटी बस) चलेंगी. ई बसें चलने से छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सिटी बसों को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाए, ना कि एक जिले से दूसरे जिले में." -

यातायात महासंघ का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए यातायात और परिवहन नियमों को बदल दिया जाता है. इसको लेकर यातायात महासंघ ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसकी चर्चा भी कल होने वाले राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में की जाएगी.

डॉक्टर को पॉलिसी के नाम पर लगा चूना, 14 लाख ठगे जाने के बाद आया होश - Bhilai Policy Fraud
बरसात में स्किन होने लगी है सेंसिटिव, ऐसे करें त्वचा की देखभाल - Skin Care Tips
सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024

रायपुर: राजधानी रायपुर में 7 अगस्त को बस ऑपरेटर का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित है. इस सम्मेलन में पूरे देश भर के छोटे और बड़े बस ऑपरेटर शामिल होंगे. केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों को लेकर भी सम्मेलन में चर्चा होगी. बड़े स्तर पर हो रहे इस सम्मेलन की तैयारियां छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने पूरी कर लिया है.

अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे बस ऑपरेटर (ETV Bharat)

अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे बस ऑपरेटर : छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे ने बताया, "रायपुर के राष्ट्रीय सम्मेलन में देशबर के छोटे और बड़े बस ऑपरेटर अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार के यातायात और परिवहन को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उस पर भी विस्तार से चर्चा होगी."

"बस सेवा देश का बड़ा और प्रमुख व्यवसाय में से एक है. प्राइवेट कंपनियां अपनी बसें चलाती है. छत्तीसगढ़ की बसें देश के 7 राज्यों के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी जाती है. ट्रेन में भीड़ और परेशानी होने की वजह से लोग अब बस से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. इस व्यवसाय को लेकर सरकार को मदद करनी चाहिए. कुछ कमियां है, इस पर भी चर्चा होगी." - प्रमोद दुबे, संरक्षक, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ

सम्मेलन में उठेगा रोड टैक्स का मुद्दा : "सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों के लिए जो रोड टैक्स तय किए गए हैं, वह भी ज्यादा है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है. छत्तीसगढ़ को टूरिज्म हब बनाने के लिए भी इस सम्मेलन में एक बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. ताकि देश-विदेश के पर्यटक छत्तीसगढ़ की सुंदरता को निहार सकें."

सिटी बस को लेकर महासंघ ने रखी है मांग : छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली ने कहा, "आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में सड़कों पर ई बस (सिटी बस) चलेंगी. ई बसें चलने से छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सिटी बसों को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाए, ना कि एक जिले से दूसरे जिले में." -

यातायात महासंघ का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए यातायात और परिवहन नियमों को बदल दिया जाता है. इसको लेकर यातायात महासंघ ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसकी चर्चा भी कल होने वाले राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में की जाएगी.

डॉक्टर को पॉलिसी के नाम पर लगा चूना, 14 लाख ठगे जाने के बाद आया होश - Bhilai Policy Fraud
बरसात में स्किन होने लगी है सेंसिटिव, ऐसे करें त्वचा की देखभाल - Skin Care Tips
सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024
Last Updated : Aug 7, 2024, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.