नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्म है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर अलग-अलग मांगू को लेकर प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के बस मार्शलों ने मुख्यमंत्री आतिशी के कालकाजी में घर का घेराव किया और अपने लिए पक्की नौकरी की मांग की.
उनका कहना था कि बीते कई महीनो से उनकी नौकरी छीन ली गई है और उनको परेशान किया जा रहा है, और उनको नौकरी नहीं दी जा रही है. बस मार्शलो का कहना है कि हमें लंबे समय से परेशान किया जा रहा है. फुटबॉल की तरह गेंद जैसा इधर और उधर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
मामले में राजनीति की जा रही
बस मार्शलों का कहना है कि इस मामले में राजनीति की जा रही है और अब हम लोगों को चार महीने की नौकरी दी जा रहीं हैं. हमारी मांग है कि हमारे साथ राजनीति न की जाए. हमको 4 महीने की नौकरी नहीं चाहिए. हमें पक्की नौकरी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में हम लोग आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएंगे और हम घर-घर जाकर जनता से इनको वोट नहीं देने की अपील करेंगे.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम लोग मुख्यमंत्री के घर का घेराव कर रहे हैं. आने वाले समय में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में हम आम आदमी पार्टी के विधायकों के घर का घेराव करेंगे. वहीं बस मार्शलों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई. आतिशी के घर के बाहर पुलिस ने बेरिकेड लगाकर बस मार्शलों को रोके रखा.
ये भी पढ़ें: