ETV Bharat / state

खूंटी में यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर गिरी पुल के नीचे, कई लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN KHUNTI - ROAD ACCIDENT IN KHUNTI

Accident in khunti. खूंटी के अड़की में बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए. घायलों को पहले अड़की स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चे को बचाने के चक्कर में बस पुल से नीचे जा गिरी, जिससे यह हादसा हुआ.

bus going from Khunti to Jamshedpur met with accident
पुल से नीचे गिरी बस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 11:04 AM IST

Updated : May 21, 2024, 2:37 PM IST

खूंटी बस पलटने से हादसा (ETV BHARAT)

खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव के पास हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथिमक इलाज के बाद सबको खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया.

बता दें कि खूंटी के सिंदरी गांव के समीप एक यात्री बस पुल के नीचे गिर गई. मोहन नामक यात्री बस खूंटी से यात्रियों को लेकर जमशेदपुर जा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अड़की स्थित अस्पताल भेजा. बस में कुल 55 यात्री सवार थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार खूंटी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस सिंदरी पुल के पास जैसे ही पहुंची तो विपरीत दिशा से तेल टैंकर आ रहा था. उसी दौरान एक बच्चा दौड़ गया और बच्चे को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है.

सिंदरी स्थित मंजीत ढाबा के निकट हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुटे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. जबकि गंभीरावस्था वाले मरीजों को रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. इस हादसे में किसी की मौत नही हुई है.

प्रशासन व पुलिस भी घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंच घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था में लगी रही. हादसे के बाद बस का चालक भागने में कामयाब रहा लेकिन बस का एजेंट जख्मी अवस्था में बस में ही फंसा रहा. जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. अड़की निवासी बस एजेंट धनंजय ओझा ने बताया कि खूंटी में 55 यात्रियों को लेकर बस जमशेदपुर के लिए निकली थी. आधे घंटे बाद सिंदरी पुल पर विपरीत दिशा से तेल टैंकर आ रहा था. जबकि उसी पुल पर अचानक एक बच्ची आ गई जिसे बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.

नदी में गिरते ही बस में चीख पुकार मच गई. जबकि कुछ लोग किसी तरह बस से निकल गए लेकिन ज्यादातर लोग बस में ही फंसे रहे गए. जिसे स्थनीय ग्रामीणों की मदद से निकाला गया. एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन बच्चे समेत कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी घायलों का समुचित इलाज हो. किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को रेफर किया जा सकता है, फिलहाल हादसे में शिकार सभी घायलों का इलाज अड़की एवं सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस के पीसीआर वैन के ऊपर जा गिरी पिकअप वैन, महिला जवान सहित चार जख्मी

दुमका में अलग-अलग घटना में एक महिला समेत तीन की मौत, एक ने की आत्महत्या, दो की सड़क हादसे में गई जान

गिरिडीह में अभ्रख के अवैध खदान की चाल धंसने से दो की मौत, नाबालिग ननद और भाभी की गयी जान

खूंटी बस पलटने से हादसा (ETV BHARAT)

खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव के पास हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथिमक इलाज के बाद सबको खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया.

बता दें कि खूंटी के सिंदरी गांव के समीप एक यात्री बस पुल के नीचे गिर गई. मोहन नामक यात्री बस खूंटी से यात्रियों को लेकर जमशेदपुर जा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अड़की स्थित अस्पताल भेजा. बस में कुल 55 यात्री सवार थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार खूंटी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस सिंदरी पुल के पास जैसे ही पहुंची तो विपरीत दिशा से तेल टैंकर आ रहा था. उसी दौरान एक बच्चा दौड़ गया और बच्चे को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है.

सिंदरी स्थित मंजीत ढाबा के निकट हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुटे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. जबकि गंभीरावस्था वाले मरीजों को रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. इस हादसे में किसी की मौत नही हुई है.

प्रशासन व पुलिस भी घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंच घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था में लगी रही. हादसे के बाद बस का चालक भागने में कामयाब रहा लेकिन बस का एजेंट जख्मी अवस्था में बस में ही फंसा रहा. जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. अड़की निवासी बस एजेंट धनंजय ओझा ने बताया कि खूंटी में 55 यात्रियों को लेकर बस जमशेदपुर के लिए निकली थी. आधे घंटे बाद सिंदरी पुल पर विपरीत दिशा से तेल टैंकर आ रहा था. जबकि उसी पुल पर अचानक एक बच्ची आ गई जिसे बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.

नदी में गिरते ही बस में चीख पुकार मच गई. जबकि कुछ लोग किसी तरह बस से निकल गए लेकिन ज्यादातर लोग बस में ही फंसे रहे गए. जिसे स्थनीय ग्रामीणों की मदद से निकाला गया. एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन बच्चे समेत कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी घायलों का समुचित इलाज हो. किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को रेफर किया जा सकता है, फिलहाल हादसे में शिकार सभी घायलों का इलाज अड़की एवं सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः

पुलिस के पीसीआर वैन के ऊपर जा गिरी पिकअप वैन, महिला जवान सहित चार जख्मी

दुमका में अलग-अलग घटना में एक महिला समेत तीन की मौत, एक ने की आत्महत्या, दो की सड़क हादसे में गई जान

गिरिडीह में अभ्रख के अवैध खदान की चाल धंसने से दो की मौत, नाबालिग ननद और भाभी की गयी जान

Last Updated : May 21, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.