ETV Bharat / state

कांवड़ियों से भरी बस गिरिडीह में पलटी, बाबाधाम से लौट रहे थे रांची - Bus overturned in Giridih

Bus overturned in Giridih. देवघर से रांची जा रही बस गिरिडीह के सरिया में पलट गई. इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Bus overturned in Giridih
हादसे के बाद बस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:46 AM IST

गिरिडीह: देवघर के बाबाधाम से जलाभिषेक कर रांची लौट रहे शिवभक्तों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरिडीह में पलट गई. घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह घटना बुधवार की अहले सुबह सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ के पास हुई.

बाबा धाम से रांची जा रही बस गिरिडीह में पलटी (Etv Bharat)

बताया जाता है कि चालक को नींद आ जाने के कारण बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया. घायलों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस को भी क्रेन की मदद से उठा लिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब तीन बजे की है. बस पलटने की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से निकलकर मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस जवानों ने घायल कांवड़ियों का हालचाल जाना. जरूरत के मुताबिक उन्हें उपचार भी दिया गया. सभी कांवड़ियां सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बाद में सभी कांवड़ियों को घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

गिरिडीह: देवघर के बाबाधाम से जलाभिषेक कर रांची लौट रहे शिवभक्तों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरिडीह में पलट गई. घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह घटना बुधवार की अहले सुबह सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ के पास हुई.

बाबा धाम से रांची जा रही बस गिरिडीह में पलटी (Etv Bharat)

बताया जाता है कि चालक को नींद आ जाने के कारण बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया. घायलों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस को भी क्रेन की मदद से उठा लिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब तीन बजे की है. बस पलटने की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से निकलकर मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस जवानों ने घायल कांवड़ियों का हालचाल जाना. जरूरत के मुताबिक उन्हें उपचार भी दिया गया. सभी कांवड़ियां सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बाद में सभी कांवड़ियों को घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

यह भी पढ़ें:

आईआरबी के 39 जवानों का बगोदर ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा इलाज, बस पलटने से हुए थे घायल - Bus of IRB jawans overturned

गिरिडीह से गढ़वा जा रही अर्द्ध सैनिक बलों से लदी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल - Bus accident in Giridih

चतरा में सड़क दुर्घटनाः एक युवती और खलासी की मौत, 16 लोग घायल, ब्रेक फेल होने से पलटी यात्री बस - Road accident in Chatra

Last Updated : Jul 31, 2024, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.