रायपुर: राजधानी अब महानगर का रुप ले रही है. यहां की आबादी बढ़ने के साथ ही बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. पूरे प्रदेश में लगभग 12500 बस हैं. इन बसों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 4000 है. इन बसों में 100 इंटरस्टेट बस हैं जो छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों को भी जाती है. आने वाले समय में त्योहारी सीजन में भी यात्री बसों के किराए में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं होगी. यात्री बसों के किराए में वृद्धि डीजल के दाम बढ़ने के बाद तय होती है. सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर यात्रियों से बस का किराया लिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने दिया भरोसा: छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने बताया कि त्योहार का सीजन हो या फिर अन्य कोई दूसरा मौसम यात्री बस के किराए में कोई वृद्धि या कमी नहीं होती. सरकार के द्वारा निर्धारित किराए के आधार पर ही यात्रियों को किराया निर्धारित होता है. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा साधारण बसों के लिए प्रति किलोमीटर 1 रुपये 20 पैसे निर्धारित किया गया है डीलक्स बसों के लिए 1रुपये 40 पैसे निर्धारित किया गया है. नाइट सर्विस वाली बसों के लिए 1.60 पैसा निर्धारित किया है.
रात में एसी बसों के लिए 2 रुपये निर्धारित किया गया है. दिन में सर्विस देने वाली एसी बसों के लिए 1रुपये 80 पैसे निर्धारित किए गए हैं. सरकार द्वारा निर्धारित किराया को ना ही कम किया जा सकता है और ना ही बढ़ाया जा सकता है. लेकिन जो बसे ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की होती है इसका निर्धारण बस ऑपरेटर करते हैं और इसमें 20 से 25% की राशि अधिक ली जाती है. :सैयद अनवर अली, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ
बसों के किराए की लिस्ट
- साधारण बसों में रायपुर से दुर्ग का किराया 51 रुपए.
- रायपुर से बिलासपुर का किराया 145 रुपए.
- रायपुर से सरायपाली का किराया 195 रुपए.
- रायपुर से जगदलपुर का किराया 380 रुपये.
- रायपुर से बैलाडीला का किराया 550 रुपए.
- रायपुर से बीजापुर का किराया 580 रुपये.
- रायपुर से नागपुर का किराया 365 रुपए.
रायपुर से कई राज्यों के लिए बसें खुलती हैं: प्रदेश की राजधानी रायपुर से झारखंड बिहार सहित हैदराबाद इंदौर पुणे भोपाल उज्जैन मुंबई सूरत और अहमदाबाद जैसे दूसरे राज्यों के लिए भी यात्री बसों का संचालन होता है. हर दिन बड़ी संख्या में मुसाफिर दूसरे राज्यों में बसों के जरिए सफर करते हैं.