ETV Bharat / state

नैनीताल बस एक्सीडेंट: घायल बस ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह, एम्स डॉक्टरों की टीम पहुंची हल्द्वानी - NAINITAL BUS ACCIDENT

नैनीताल रोडवेज बस हादसे में घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल बस ड्राइवर ने हादसे का कारण बताया.

NAINITAL BUS ACCIDENT
घायल बस ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 10:43 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल में हुए बस हादसे में चार लोगों की मौत हुई. जबकि 25 लोग घायल हैं. नैनीताल जिला प्रशासन के मुताबिक बस में 29 यात्री सवार थे. 24 घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार चल रहा है. जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि एक घायल का उपचार कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में जारी है.

वहीं कैबिनेट और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर सभी घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर दीपक रावत ने बताया एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर से दो एक्सपर्ट डॉक्टर को भी हल्द्वानी भेजा जा रहा है. बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़े तो उन्हें एयर लिफ्ट भी किया जाएगा.

घायल बस ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह (VIDEO-ETV Bharat)

कार को बचाने में हुआ हादसा: वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती बस चालक रमेश पाल ने बताया कि रोडवेज बस पिथौरागढ़ से सुबह 5 चली और दोपहर 1:45 बजे भीमताल के सलड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसा दिल्ली नंबर की कार को बचाने के दौरान हुआ. हालांकि, अभी तक प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उधर परिवहन विभाग हादसे की जांच शुरू कर दी है.

मुआवजा की घोषणा: वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और सामान्य घायलों को 15 हजार से 25 हजार रुपए राहत राशि देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, चार की मौत, 25 घायल

ये भी पढ़ें: नैनीताल बस हादसा, मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख देगी सरकार, घायलों को मिलेगा 2.5 लाख

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के भीमताल में हुए बस हादसे में चार लोगों की मौत हुई. जबकि 25 लोग घायल हैं. नैनीताल जिला प्रशासन के मुताबिक बस में 29 यात्री सवार थे. 24 घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार चल रहा है. जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि एक घायल का उपचार कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में जारी है.

वहीं कैबिनेट और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर सभी घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर दीपक रावत ने बताया एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर से दो एक्सपर्ट डॉक्टर को भी हल्द्वानी भेजा जा रहा है. बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़े तो उन्हें एयर लिफ्ट भी किया जाएगा.

घायल बस ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह (VIDEO-ETV Bharat)

कार को बचाने में हुआ हादसा: वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती बस चालक रमेश पाल ने बताया कि रोडवेज बस पिथौरागढ़ से सुबह 5 चली और दोपहर 1:45 बजे भीमताल के सलड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसा दिल्ली नंबर की कार को बचाने के दौरान हुआ. हालांकि, अभी तक प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उधर परिवहन विभाग हादसे की जांच शुरू कर दी है.

मुआवजा की घोषणा: वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और सामान्य घायलों को 15 हजार से 25 हजार रुपए राहत राशि देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, चार की मौत, 25 घायल

ये भी पढ़ें: नैनीताल बस हादसा, मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख देगी सरकार, घायलों को मिलेगा 2.5 लाख

Last Updated : Dec 25, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.