ETV Bharat / state

चलती बस में हार्ट अटैक से ड्राइवर की मौत, जानें मरने से पहले कैसे रोकी यात्रियों से भरी बस - Bus Driver Died Of Heart Attack

मुजफ्फरपुर में यात्रियों से भरी बस के चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. हालांकि मरने से पहले चालक ने बस रोक दी.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Bus Driver Died Of Heart Attack
मुजफ्फरपुर में बस चालक की मौत (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में किशनगंज से पटना जा रही एक यात्री बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे ड्राइविंग सीट पर ही ड्राइवर की मौत हो गई. दम तोड़ने से पहले चालक ने दर्द के बावजूद पहले बस और यात्रियों को बचाया, उसके बाद स्टीयरिंग पर ही दम तोड़ दिया. मृतक चालक की पहचान पटना जिले के मीठापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्ना नेपाली (60 वर्ष) के रूप में हुई.

पटना जा रही बस के चालक की मौत: सफर के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे ने बस में बैठे सभी यात्रियों को भी झकझोर कर रख दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार बस किशनगंज से चलकर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते पटना के लिए जा रही थी.

मौत से पहले यात्रियों को नहीं आने दी खरोंच: कुढ़नी थाना क्षेत्र में बलिया ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही चालक को बेचैनी होने लगी. बेचैनी और सीने में दर्द के कारण चालक का बस पर से संतुलन खोने लगा. बस जाकर सामने डिवाइडर से टकराती लेकिन इससे पहले अपने जान की परवाह नहीं किए बगैर चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा किया. बस खड़ी करने के साथ ही स्टेयरिंग सीट पर उसकी मौत हो गई. यह देख यात्रियों में कोहराम मच गया.

बस पर सावर थे 40 यात्री: बस पर सवार 30-40 यात्री बाहर निकले और राहत की सांस ली. वहीं यात्रियों ने मौत से लड़ते हुए बस को सुरक्षित खड़ी करने के लिए चालक की सराहना की. सभी यात्रियों ने चालक की अचानक मौत पर दुख जताया. पुलिस की जांच में उपचालक और यात्रियों के मुताबिक चालक की मौत का कारण दिल का दौरा है. कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को एक बस के चालक की मौत अचानक हुई थी, जिसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.

"चालक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक चालक की पहचान मुन्ना नेपाली के रूप में हुई है. वहीं यात्रियों को दूसरी बस से अपने गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया."-रवि प्रकाश, थानेदार, कुढनी

पढ़ें-खेलने के बाद भी आपको आ सकता है हार्ट अटैक, दिल की बीमारी से नहीं बच पाए ये मशहूर खिलाड़ी - Heart problem In Indian Player

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में किशनगंज से पटना जा रही एक यात्री बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे ड्राइविंग सीट पर ही ड्राइवर की मौत हो गई. दम तोड़ने से पहले चालक ने दर्द के बावजूद पहले बस और यात्रियों को बचाया, उसके बाद स्टीयरिंग पर ही दम तोड़ दिया. मृतक चालक की पहचान पटना जिले के मीठापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्ना नेपाली (60 वर्ष) के रूप में हुई.

पटना जा रही बस के चालक की मौत: सफर के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे ने बस में बैठे सभी यात्रियों को भी झकझोर कर रख दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार बस किशनगंज से चलकर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते पटना के लिए जा रही थी.

मौत से पहले यात्रियों को नहीं आने दी खरोंच: कुढ़नी थाना क्षेत्र में बलिया ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही चालक को बेचैनी होने लगी. बेचैनी और सीने में दर्द के कारण चालक का बस पर से संतुलन खोने लगा. बस जाकर सामने डिवाइडर से टकराती लेकिन इससे पहले अपने जान की परवाह नहीं किए बगैर चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा किया. बस खड़ी करने के साथ ही स्टेयरिंग सीट पर उसकी मौत हो गई. यह देख यात्रियों में कोहराम मच गया.

बस पर सावर थे 40 यात्री: बस पर सवार 30-40 यात्री बाहर निकले और राहत की सांस ली. वहीं यात्रियों ने मौत से लड़ते हुए बस को सुरक्षित खड़ी करने के लिए चालक की सराहना की. सभी यात्रियों ने चालक की अचानक मौत पर दुख जताया. पुलिस की जांच में उपचालक और यात्रियों के मुताबिक चालक की मौत का कारण दिल का दौरा है. कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को एक बस के चालक की मौत अचानक हुई थी, जिसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.

"चालक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक चालक की पहचान मुन्ना नेपाली के रूप में हुई है. वहीं यात्रियों को दूसरी बस से अपने गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया."-रवि प्रकाश, थानेदार, कुढनी

पढ़ें-खेलने के बाद भी आपको आ सकता है हार्ट अटैक, दिल की बीमारी से नहीं बच पाए ये मशहूर खिलाड़ी - Heart problem In Indian Player

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.