चूरू: शहर के कोतवाली थाना इलाके के अग्रसेन नगर रेलवे फाटक पर हुए हादसे में 32 वर्षीय रोडवेज के बस कंडक्टर की मौत हो गई. हादसे की वजह यहां फाटक पर लगने वाला जाम बताया जा रहा है. हादसे के बाद निजी वाहन से बस कंडक्टर को राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसे की सूचना मिलने पर रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर मनीष सांगवान व परिचालक सुनील शर्मा अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई. सांगवान ने बताया कि सरदारशहर डिपो की रोडवेज बस सरदारशहर-जयपुर एयरपोर्ट चलती है. जो शनिवार शाम चूरू पहुंची थी. बस आगे जयपुर के लिए रवाना हुई थी कि तभी अग्रसेन नगर रेलवे फाटक पर बस जाम में खड़ी थी.
पढ़ें: भिवाड़ी में सेफ्टी टैंक खोदते समय हादसा, मिट्टी में दबने से दो मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार जाम में फंसी बस को निकलवाते समय बस कंडक्टर दयालपुरी ट्रक और बस के बीच दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. रोडवेज बस के कंडक्टर सीकर बाजोर निवासी 32 वर्षीय दयाल पुरी है. वहीं हादसे के बाद दयाल काफी समय तक सड़क पर पड़ा रहा. इसी दौरान निजी कार सवार ने अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बस कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाली थाना से हैड कांस्टेबल सुभाषचंद्र मीणा अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.