ETV Bharat / state

कोटद्वार में दुर्घटनाग्रस्त हुई 37 सवारियों से भरी बस, बाल बाल टला बड़ा हादसा - Bus accident in Kotdwar - BUS ACCIDENT IN KOTDWAR

Bus accident in Kotdwar, Transport Corporation bus crashed परिवहन निगम की बस कोटद्वार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस पौड़ी से दिल्ली की ओर जा रही थी. दुर्घटना के समय बस में 37 सवारियां मौजूद थी.

Etv Bharat
कोटद्वार में दुर्घटनाग्रस्त हुई 37 सवारियों से भरी बस (फोटो सोर्स: ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 7:15 PM IST

कोटद्वार में बस दुर्घटना (वीडियो सोर्स: ईटीवी भारत)

कोटद्वार: परिवहन निगम यात्रियों से भरी बस दुर्घटना होते होते बाल बाल बची. परिवहन विभाग कोटद्वार की पौड़ी दिल्ली सर्विस की बस कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल हाल के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा कि कोटद्वार दुगड्डा के मध्य दुर्गा देवी मंदिर के समीप सड़क मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा आया हुआ है. जिसकी वजह से चालक उमेद कुमार ने बस को नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लगाई. बस चिकनी मिट्टी में फिसल गई. गनीमत रही कि बस, सड़क किराने बनी पुलिया के किनारे अटक गई.

बता दें यूके 07 PA 4229 दैनिक पौड़ी दिल्ली बस सेवा लगभगम को लेकर पौड़ी, कोटद्वार होते हुए दिल्ली जा रही थी. तभी कोटद्वार दुगड्डा के मध्य दुर्गा देवी मंदिर के समीप पुलिया में बस के टायर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं. कोटद्वार दुगड्डा के मध्य 5 किलोमीटर की दूरी पर भूस्खलन से 35 जगहों पर डेंजर जोन बने हुए हैं. आज दोपहर कोटद्वार डिपो की बस बाल बाल बच गई. जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

कोटद्वार परिवहन विभाग के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया बड़ा हादसा होने से बच गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. तत्काल दूसरे वाहन से सभी यात्रियों को दिल्ली पहुंचा दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस पुल से नहीं टक्कराती तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी. बस के अगले हिस्से को चोट आई है.

पढे़ं- अल्मोड़ा के सौराल के पास सड़क पर पलटी यात्री बस, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, 2 दिन में दूसरी बस दुर्घटना - Almora bus accident

कोटद्वार में बस दुर्घटना (वीडियो सोर्स: ईटीवी भारत)

कोटद्वार: परिवहन निगम यात्रियों से भरी बस दुर्घटना होते होते बाल बाल बची. परिवहन विभाग कोटद्वार की पौड़ी दिल्ली सर्विस की बस कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल हाल के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा कि कोटद्वार दुगड्डा के मध्य दुर्गा देवी मंदिर के समीप सड़क मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा आया हुआ है. जिसकी वजह से चालक उमेद कुमार ने बस को नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लगाई. बस चिकनी मिट्टी में फिसल गई. गनीमत रही कि बस, सड़क किराने बनी पुलिया के किनारे अटक गई.

बता दें यूके 07 PA 4229 दैनिक पौड़ी दिल्ली बस सेवा लगभगम को लेकर पौड़ी, कोटद्वार होते हुए दिल्ली जा रही थी. तभी कोटद्वार दुगड्डा के मध्य दुर्गा देवी मंदिर के समीप पुलिया में बस के टायर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं. कोटद्वार दुगड्डा के मध्य 5 किलोमीटर की दूरी पर भूस्खलन से 35 जगहों पर डेंजर जोन बने हुए हैं. आज दोपहर कोटद्वार डिपो की बस बाल बाल बच गई. जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

कोटद्वार परिवहन विभाग के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया बड़ा हादसा होने से बच गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. तत्काल दूसरे वाहन से सभी यात्रियों को दिल्ली पहुंचा दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस पुल से नहीं टक्कराती तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी. बस के अगले हिस्से को चोट आई है.

पढे़ं- अल्मोड़ा के सौराल के पास सड़क पर पलटी यात्री बस, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, 2 दिन में दूसरी बस दुर्घटना - Almora bus accident

Last Updated : Jul 8, 2024, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.