कोटद्वार: परिवहन निगम यात्रियों से भरी बस दुर्घटना होते होते बाल बाल बची. परिवहन विभाग कोटद्वार की पौड़ी दिल्ली सर्विस की बस कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल हाल के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा कि कोटद्वार दुगड्डा के मध्य दुर्गा देवी मंदिर के समीप सड़क मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा आया हुआ है. जिसकी वजह से चालक उमेद कुमार ने बस को नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लगाई. बस चिकनी मिट्टी में फिसल गई. गनीमत रही कि बस, सड़क किराने बनी पुलिया के किनारे अटक गई.
बता दें यूके 07 PA 4229 दैनिक पौड़ी दिल्ली बस सेवा लगभगम को लेकर पौड़ी, कोटद्वार होते हुए दिल्ली जा रही थी. तभी कोटद्वार दुगड्डा के मध्य दुर्गा देवी मंदिर के समीप पुलिया में बस के टायर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं. कोटद्वार दुगड्डा के मध्य 5 किलोमीटर की दूरी पर भूस्खलन से 35 जगहों पर डेंजर जोन बने हुए हैं. आज दोपहर कोटद्वार डिपो की बस बाल बाल बच गई. जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
कोटद्वार परिवहन विभाग के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया बड़ा हादसा होने से बच गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. तत्काल दूसरे वाहन से सभी यात्रियों को दिल्ली पहुंचा दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस पुल से नहीं टक्कराती तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी. बस के अगले हिस्से को चोट आई है.