बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में चलती सिटी बस में अचानक आग लग गई. उसके बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोका और यात्रियों को समय रहते उतार दिया. बस में मौजूद कंडक्टर और चश्मदीदों ने मिलकर बस की आग बुझाई. सकरी बाजार के व्यापारी लोग भी इस दौरान मुस्तैद दिखे और यात्रियों की मदद की. समय रहते उठाए गए कदम से कई लोगों की जानें बच गई.
सिटी बस में सवार थे 20 से ज्यादा यात्री: सिटी बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस बिलासपुर से तखतपुर की ओर जा रही थी. दोपहर 12 बजे बस जब सकरी में पहुंची तो बस के बोनट में आग लग गई. इससे बस में धुआं फैल गया. आग लगने के बाद ड्राइवर ने तत्काल सूझ बूझ लगाई और गाड़ी को रोक दिया. जल्दी जल्दी बस में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया. इसके बाद आसपास के लोग और व्यापारी मौके पर पहुंचे और पानी से बस में लगी आग को बुझाने लगे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस तरह हादसे के तुरंत बाद उठाए गए कदम से लोगों की जान बच गई.
आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा: फिलहाल आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. सकरी थाना पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है. बस के ड्राइवर से भी पूछताछ हुई है. इस बस में सवार सभी यात्री घटना के दौरान डर गए थे. सही समय पर उठाए गए कदम के बाद सबने राहत की सांस ली है.