बुरहानपुर: जिले के अड़गांव में शराब पीने से युवकों की हो रही मौत को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया. जहां बुधवार को अड़गांव निवासी 2 युवक हाथों में बैनर लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. उनके बैनर देखकर कलेक्ट्रेट में मौजूद सभी अधिकारी दंग रह गए. युवाओं ने युवकों के मौत पर अधिकारियों की बधाई दी. दरअसल, शराब पर अंकुश न लगा पाने को लेकर ये एक कटाक्ष था.
शराब ने ली 16 युवकों की जान
कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं का आरोप है कि अड़गांव में अवैध कच्ची शराब पीने से पिछले 1 साल में 16 युवकों की मौत हो चुकी है. इस मामले को लेकर प्रशासन से शिकायत की गई थी. लेकिन गांव में शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लग पाया है. इससे आहत होकर इस तरह का अनोखा प्रदर्शन करना पड़ा. युवाओं ने बताया कि गांव में युवा शराब के साथ जुआ और सट्टा की लत लगा बैठे हैं. इससे लोगों को नुकसान हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार लोग मौन बैठें हैं.
गांव के बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर
शिकायतकर्ता आनंद पाटिल ने बताया, " पूर्व में भी हमने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी. इसके बावजूद इस समस्या का कोई हल नहीं निकला, मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इससे अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इस वजह से गांव के युवाओं और छोटे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. बच्चे स्कूल की बेहतर शिक्षा छोड़ सट्टे की चिट्ठी लेने जा रहे हैं.''
वहीं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने कहा, "इस मामले की जांच की जाएगी. इसमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
- फेमिनिज्म के लिए शराब और सिगरेट जरूरी नहीं, ऐसा क्यों बोलीं काजल हिंदुस्तानी
- खुलेआम शराब पीने वालों की आई शामत, छिंदवाड़ा पुलिस की सजा देख लोग बोले वाह
कलेक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस मामले को कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा, "ये एक बहुत ही गंभीर शिकायत है. इसे लेकर आबकारी विभाग, पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं. इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."