बुरहानपुर : नाचनखेड़ा फाटे पर देशी विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान के पास लगा अजीबो गरीब पोस्टर देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इस पोस्टर को देखकर राहगीर औऱ खासकर युवा व छात्र काफी भ्रमित हो रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है, '' दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें ठेका''. इस संबंध में मौके पर मौजूद शराब दुकान के कर्मचारियों से पूछा गया कि यह पोस्टर किसने लगाया तो वह भी अंजान नजर आए. स्थानीय छात्रों ने भी इस पोस्टर की आलोचना की है, साथ ही छात्रों ने कहा इस पोस्टर को हटाना चाहिए और जिसने भी इस तरह का पोस्टर लगाया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह शराब के विज्ञापन की तरह
इस पोस्टर आलोचना इसलिए भी हो रही है क्योंकि इसमें लिखी बात शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने जैसी है. यह एक तरह से शराब का विज्ञापन है, जो गैरकानूनी है. इस पोस्टर को देखकर क्षेत्रीयजनों का कहना है कि इस पोस्टर से यह संदेश जा रहा है कि शराब पीने के बाद बेबाक इंग्लिश बोली जा सकती है. इसका सीधा असर युवा और छात्रों पर पड़ रहा है.
पहली नजर में धोखा खा रहे लोग
पहली नजर में इस पोस्टर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह स्पोकन इंग्लिश कोचिंग का पोस्टर है, लेकिन यह शराब दुकान की ओर जाने का इशारा कर रहा है. जब पत्रकारों ने इस अजीबो गरीब पोस्टर की जानकारी जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल को दी तो उन्होंने तत्काल इस पोस्टर को हटाने व पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ आबकारी विभाग को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.