बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के शाहपुर में आदर्श मराठा ग्राउंड में दीपावली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लावणी आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र की प्रसिद्ध नृत्यांगना गौतमी पाटिल ने शानदार प्रस्तुतियां दी. गौतमी पाटिल और टीम ने मराठी गीतों पर लावणी डांस पर लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम में गौतमी पाटिल का लावणी डांस देखने के लिए बुरहानपुर के अलावा महाराष्ट्र से हजारों लोग पहुंचे.
बेकाबू भीड़ देखकर पुलिस के पसीने छूटे
कार्यक्रम स्थल पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंच गई. इस कारण कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई. शुरू में तो लोगों ने डांस का लुत्फ लिया लेकिन जैसी ही रात गहराई तो लोग बेकाबू होने लगे. डांस देखने आए लोग बेकाबू होकर बैरिकेड्स तोड़ने लगे. कुछ स्टेज पर पहुंच गए. हर कोई डांसर्स के करीब आने की कोशिश करने लगा. बेकाबू भीड़ देखकर आयोजक और पुलिस के पसीने छूट गए. अपरातफरी के दौरान भीड़ में एक बच्चे की तबियत बिगड़ गई.
ये खबरें भी पढ़ें... मोनिया नृत्य पर जमकर थिरकीं विधायक, डांस देख खुद को नहीं रोक पाए एसडीएम इटली के पर्यटकों ने खजुराहो में मनाई दिवाली, बुंदेली गीतों पर जमकर थिरके विदेशी |
थाना प्रभारी ने भीड़ में से बीमार बच्चे को बाहर निकाला
कार्यक्रम की हंगामे की सूचना पाकर शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की. भीड़ में घुसकर थाना प्रभारी ने बीमार हुए बच्चो को गोद में उठा लिया और बच्चे को भीड़ से बाहर निकाला. इसके अलावा कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी की भी तबियत बिगड़ गई. पुलिस ने उन्हें भी राहत पहुंचाई. ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, अमित मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए.