बुरहानपुर। शहर में नगर निगम के वाटर हार्वेस्टिंग जागरूकता अभियान को स्थानीय विधायक अर्चना चिटनीस ने गति देने का बीड़ा उठाया है. बता दें कि घटते भू-जलस्तर और भविष्य में संभावित पेयजल संकट को लेकर नगर निगम ने वाटर हार्वेस्टिंग जागरूकता अभियान चलाया है. अब इस अभियान को गति देने के लिए स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी मैदान में आ गईं हैं.
वाटर हार्वेस्टिंग जागरूकता अभियान
विधायक अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी पटेल और नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी कॉलोनी और विभिन्न वार्डों में पहुंचकर वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर लोगों को जागरूक कर रहें हैं. इस दौरान लोगों को वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. वार्ड के लोगों को उनके भवनों की छत आदि पर गिरने वाले बारिश के पानी को संजोकर उसे धरती में डालने के महत्व बताया गया. वहीं, विधायक अर्चना चिटनीस कविता के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: 4 बड़े डैम फिर भी प्यासा है ये शहर! राजगढ़ में बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान लोग राजगढ़ में पानी के लिए मारामारी, लोगों ने किया हंगामा, नगर पालिका पर लगाए गंभीर आरोप |
1 करोड़ लीटर पानी से होगा जलाभिषेक
नगर निगम ने लोगों को बताया कि "जब आप भवन निर्माण की परमिशन लेते हैं तो रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की सुरक्षा निधि के रूप में एक निश्चित राशि नगर निगम को जमा करते हैं. इस जमा राशि को आप अपने भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने पर वापस पा सकते हैं." वहीं, रेन वाटर की महत्व जानने के बाद अब लोग अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए राजी हो रहें हैं. विधायक अर्चना चिटनीस ने बताया कि "इस बारिश के मौसम में बुरहानपुर नगर निगम क्षेत्र में 1 हजार घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर करीब 1 करोड़ लीटर बारिश के पानी से धरती का जलाभिषेक करेंगे."