ETV Bharat / state

जान लेने खड़े 114 मकान, गिरा नहीं पा रहे साहेबान! डर के साये में 40 लोग, बारिश में पड़ोसी के घर छुपाते हैं सिर - people living in dilapidated house - PEOPLE LIVING IN DILAPIDATED HOUSE

बुरहानपुर में जर्जर मकान बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. नगर निगम ने 114 जर्जर मकान चिन्हित कर मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है. लेकिन कई घर ऐसे हैं जिसमें गरीब लोग रहते हैं. यह लोग बारिश के समय पड़ोसियों के घर सिर छुपाते हैं. उनके पास मकान के निर्माण तो दूर उनकी रिपेयरिंग के लिए भी पैसे नहीं हैं. लोगों का कहना है कि सरकार बारिश से पहले आवास योजना के तहत हमें मकान मुरैया कराये.

Dilapidated houses in Burhanpur
बुरहानपुर में 114 जर्जर मकान मालिकों को नोटिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 2:08 PM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 200 से अधिक मकान जर्जर हालत में है. मानसून से पहले नगर निगम के मैदानी अमले ने 114 जर्जर मकान चिन्हित किए हैं. इसके बाद निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने ऐसे मकानों मालिकों को मकान गिराने का नोटिस जारी किया है, लेकिन समाज सेवियों ने नगर निगम पर केवल नोटिस देकर रस्म अदायगी का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ''ऐसे जर्जर मकान जहां कोई नहीं रहता और चिन्हित ऐसे मकानों में जहां गरीब लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर डर के साए में रह रहे हैं, उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट कर उनके मकानों की मरम्मत व पीएम आवास योजना में निर्माण करना चाहिए. आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम के अफसरों को फटकार लगाई है, उन्होंने जर्जर मकान को गिराने के निर्देश दिए हैं.

बुरहानपुर में जर्जर मकान में रह रहे लोग (Etv Bharat)

बारिश में कभी भी गिर सकते हैं मकान

बता दें कि, नगर निगम ने सर्वे कर करीब 114 मकान ऐसे चिन्हित किए हैं, जो जर्जर हो चुके हैं. इनके हाल खस्ताहाल हो गए हैं. ये मकान बारिश में कभी भी गिर सकते हैं. हर साल नगर निगम सर्वे करता है, लेकिन हर बार की तरह नोटिस जारी करके उन्हें भूल जाता है. दरअसल चिन्हित जर्जर मकान तीन श्रेणी के हैं. एक ऐसे मकान है जहां कोई निवास नहीं करता, लेकिन ऐसे मकान राहगीरों व पड़ोसियों के लिए आफत का सबब बन सकते हैं.

Dilapidated houses in Burhanpur
बुरहानपुर में कई मकानों की हालत खस्ता (Etv Bharat)

हरीरपुरा में जर्जर मकान में रह रहे लोग

दूसरी श्रेणी के ऐसे मकान हैं जिनका कोर्ट में केस चल रहा है और तीसरी श्रेणी ऐसी है जिनके मकान मालिक काफी गरीब हैं. उनके पास अपने मकान निर्माण तो दूर मरम्मत और गिराने के लिए भी पैसे नहीं है. ऐसा ही एक घर ईटीवी भारत ने शहर के हरीरपुरा वार्ड में ढूंढ निकाला है. जहां चार परिवार के करीब 40 से अधिक लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रहते हैं. तेज आंधी, बारिश होने पर इस मकान में रहने वाले सभी सदस्य पडोसियों के यहां जाकर शरण लेते हैं. इन गरीब परिवारों की मांग है सरकार बारिश के दिनों में उन्हें सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करें. साथ ही सरकारी योजना जैसे पीएम आवास योजना में लेकर उनके आवास का निर्माण करवाकर दे.

Also Read:

बुरहानपुर के कुंडी भंडारा से पानी सप्लाई ठप, जल्द मरम्मत के साथ संरक्षण की मांग - Kundia Dilapidated Kundi Bhandara

आंधी तूफान से धराशायी हो गया शिव मंदिर का मुख्य द्वार, पुरातत्व विभाग की लापरवाही उजागर - Shiva temple gate collapsed

रायसेन गेट की दीवार धराशायी, प्रशासन की अनदेखी से कहीं इतिहास के पन्नों में न सिमट जाये यह प्राचीन दरवाजा - Raisen gate wall collapsed

आवास योजना के तहत मकान दे सरकार

आम आदमी पार्टी के युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष शेख वसीम का कहना है कि ''शहर में नगर निगम ने जिन मकानों को जर्जर चिन्हित किया उनमें कुछ मकानों में कोई नहीं रहता, कुछ के कोर्ट में केस चल रहे हैं. कई जर्जर मकान ऐसे है, जहां रहने वाले लोग इतने गरीब है कि उनके पास मकान निर्माण तो दूर उसकी रिपेरिंग के लिए राशी नहीं है. नगर निगम को खाली पडे़ जर्जर मकानों को गिराने की कार्यवाही करना चाहिए और जिन जर्जर मकानों में गरीब परिवार रहते हैं, उन्हें वर्षा काल में अस्थाई रूप से शिफ्ट कर आवास योजना के तहत उनके लिए आवास निर्माण करवाना चाहिए.

114 मकान मालिकों को नोटिस

उधर नगर निगम प्रशासन ने 114 जर्जर मकानों को चिन्हित कर नोटिस दिया है. नोटिस भेजने की रस्म अदायगी से नाराज कलेक्टर ने नगर निगम को जर्जर मकानों को लेकर सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी है. इस पर निगमायुक्त ने दो मकानों को गिराने के लिए अमला तैयार किया है.

बुरहानपुर। बुरहानपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 200 से अधिक मकान जर्जर हालत में है. मानसून से पहले नगर निगम के मैदानी अमले ने 114 जर्जर मकान चिन्हित किए हैं. इसके बाद निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने ऐसे मकानों मालिकों को मकान गिराने का नोटिस जारी किया है, लेकिन समाज सेवियों ने नगर निगम पर केवल नोटिस देकर रस्म अदायगी का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ''ऐसे जर्जर मकान जहां कोई नहीं रहता और चिन्हित ऐसे मकानों में जहां गरीब लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर डर के साए में रह रहे हैं, उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट कर उनके मकानों की मरम्मत व पीएम आवास योजना में निर्माण करना चाहिए. आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम के अफसरों को फटकार लगाई है, उन्होंने जर्जर मकान को गिराने के निर्देश दिए हैं.

बुरहानपुर में जर्जर मकान में रह रहे लोग (Etv Bharat)

बारिश में कभी भी गिर सकते हैं मकान

बता दें कि, नगर निगम ने सर्वे कर करीब 114 मकान ऐसे चिन्हित किए हैं, जो जर्जर हो चुके हैं. इनके हाल खस्ताहाल हो गए हैं. ये मकान बारिश में कभी भी गिर सकते हैं. हर साल नगर निगम सर्वे करता है, लेकिन हर बार की तरह नोटिस जारी करके उन्हें भूल जाता है. दरअसल चिन्हित जर्जर मकान तीन श्रेणी के हैं. एक ऐसे मकान है जहां कोई निवास नहीं करता, लेकिन ऐसे मकान राहगीरों व पड़ोसियों के लिए आफत का सबब बन सकते हैं.

Dilapidated houses in Burhanpur
बुरहानपुर में कई मकानों की हालत खस्ता (Etv Bharat)

हरीरपुरा में जर्जर मकान में रह रहे लोग

दूसरी श्रेणी के ऐसे मकान हैं जिनका कोर्ट में केस चल रहा है और तीसरी श्रेणी ऐसी है जिनके मकान मालिक काफी गरीब हैं. उनके पास अपने मकान निर्माण तो दूर मरम्मत और गिराने के लिए भी पैसे नहीं है. ऐसा ही एक घर ईटीवी भारत ने शहर के हरीरपुरा वार्ड में ढूंढ निकाला है. जहां चार परिवार के करीब 40 से अधिक लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रहते हैं. तेज आंधी, बारिश होने पर इस मकान में रहने वाले सभी सदस्य पडोसियों के यहां जाकर शरण लेते हैं. इन गरीब परिवारों की मांग है सरकार बारिश के दिनों में उन्हें सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करें. साथ ही सरकारी योजना जैसे पीएम आवास योजना में लेकर उनके आवास का निर्माण करवाकर दे.

Also Read:

बुरहानपुर के कुंडी भंडारा से पानी सप्लाई ठप, जल्द मरम्मत के साथ संरक्षण की मांग - Kundia Dilapidated Kundi Bhandara

आंधी तूफान से धराशायी हो गया शिव मंदिर का मुख्य द्वार, पुरातत्व विभाग की लापरवाही उजागर - Shiva temple gate collapsed

रायसेन गेट की दीवार धराशायी, प्रशासन की अनदेखी से कहीं इतिहास के पन्नों में न सिमट जाये यह प्राचीन दरवाजा - Raisen gate wall collapsed

आवास योजना के तहत मकान दे सरकार

आम आदमी पार्टी के युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष शेख वसीम का कहना है कि ''शहर में नगर निगम ने जिन मकानों को जर्जर चिन्हित किया उनमें कुछ मकानों में कोई नहीं रहता, कुछ के कोर्ट में केस चल रहे हैं. कई जर्जर मकान ऐसे है, जहां रहने वाले लोग इतने गरीब है कि उनके पास मकान निर्माण तो दूर उसकी रिपेरिंग के लिए राशी नहीं है. नगर निगम को खाली पडे़ जर्जर मकानों को गिराने की कार्यवाही करना चाहिए और जिन जर्जर मकानों में गरीब परिवार रहते हैं, उन्हें वर्षा काल में अस्थाई रूप से शिफ्ट कर आवास योजना के तहत उनके लिए आवास निर्माण करवाना चाहिए.

114 मकान मालिकों को नोटिस

उधर नगर निगम प्रशासन ने 114 जर्जर मकानों को चिन्हित कर नोटिस दिया है. नोटिस भेजने की रस्म अदायगी से नाराज कलेक्टर ने नगर निगम को जर्जर मकानों को लेकर सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी है. इस पर निगमायुक्त ने दो मकानों को गिराने के लिए अमला तैयार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.