बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर थाना खकनार क्षेत्र के खेरखेड़ा गांव में हुए युवक के अंधे कत्ल की पुलिस ने एक सप्ताह में गुत्थी सुलझा ली है. बीते दिनों खैरखेड़ा गांव में देर रात युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या की गई थी. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की मदद से हत्या का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में गांव के ही व्यक्ति ने युवक की हत्या का जुल्म कबूला है. दरअसल पत्नी से अवैध संबंध की शंका में आरोपी ने चेतन की हत्या की थी.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए थे. एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा किया है. बता दें कि 23 मार्च को चेतन पाटील अपने घर पर बाहर वाले कमरे में सो रहा था. तभी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाकर अखिरकार आरोपी को बर्सी टाकली अकोला से गिरफ्तार किया है.
ऐसे दिया था हत्या को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी सरदार उर्फ सदु खैरखेडा गांव में अपने माता-पिता और पत्नि सहित दो छोटे बच्चों के साथ रहता था. एक दिन आरोपी सरदार अपनी पत्नी ऊषाबाई को लेकर पुना के पास जिला दौंड महाराष्ट्र के ग्राम सनसवाडी मजदुरी करने चला गया. 19 मार्च को सुबह सरदार खेत में मजदुरी करने गया हुआ था, लेकिन किसी काम से वापस घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ऊषाबाई किसी से मोबाईल पर बात कर रही है. शंका होने पर उसने पत्नी ऊषाबाई से मोबाइल लेकर उसी मोबाईल नंबर पर कॉल किया. इस पर उसने प्रेम प्रसंग की बाते सुन ली और उसको अपनी पत्नी ऊषाबाई और चेतन के आपसी अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिल गई.
यहां पढ़ें... मुरैना में पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर सास को भी किया घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद |
पत्नी को भेजा मायके, फिर प्रेमी की कर दी हत्या
इस बात पर दोनों पति-पत्नी में विवाद भी हुआ. आरोपी सरदार के मन में अपनी पत्नी ऊषाबाई व उसके प्रेमी चेतन के प्रति भारी आक्रोश था. दूसरे दिन आरोपी सरदार मालिक से अपने पैसों का हिसाब करके पत्नी के साथ ट्रेन से दिनांक 21 मार्च को भुसावल तक आया. उसने उसकी पत्नी को 5 हजार रुपये देकर उसके मायके अकोला रवाना कर दिया. वह खुद 22 मार्च को ट्रेन से बुरहानपुर आ गया. वहां से रिक्शा से खैरखेड़ा पहुंचा व केली के खेत से होता हुआ अपने घर पहुंच गया. फिर आरोपी ने शराब पीकर गहरी नींद में सो रहे चेतन की कर दी. यहां से वह बर्सी टाकली अकोला पहुंच गया था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.