बुरहानपुर: जिले के आजाद नगर क्षेत्र में जलावर्धन योजना की पाइप लाइन की खुदाई के दौरान जमीन में एक पूराना कमरा बना निकला है. दरअसल बुरहानपुर ऐतिहासिक शहर है, यहां पर कई मुगल बादशाहों ने शासन किया है. यही वजह है कि बुरहानपुर में मुगलों के स्मारक मौजूद हैं. अक्सर खुदाई के दौरान कई बार मुगलकालीन संरचनाएं मिली हैं. अब एक बार फिर पूराने जमाने की ईंट व मटेरियल से निर्मित कमरा निकला है.
कोई बचा रहा गोदाम तो कोई मुगलकालीन कमरा
कुछ इतिहासकार इसे मुगलकालीन अनाज गोदाम बता रहे हैं, जबकि कुछ इतिहासकार इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका कहना है अगर अनाज गोदाम होता तो कोठिया या कोठिया रखने की संरचना होती. लिहाजा बुरहानपुर मुगलों की छावनी रहा है, शत्रु सेना के हमला होने पर जान बचाने के लिए मुगलों द्वारा बंकर बनाए जाते थें. इतिहासकार मोहम्मद नौशाद ने कहा यह कमर बंकर दिखाई दे रहा है.
कलेक्टर बोलीं-कमरे की होगी जांच
इतिहासकारों के अनुसार, मुगलों के इतिहास में यह बात सामने आती है, मुगल शत्रु सेना के आक्रमण के दौरान जान बचाने के लिए बंकरों में पनाह लेते थे. ऐसे में यह बंकर हो सकते हैं. इतिहासकारों का मानना है कि जिला प्रशासन को इस पर रिसर्च कराना चाहिए. अगर वाकई में यह बंकर या अनाज गोदाम है तो इसका संरक्षण करना चाहिए. उधर कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया खुदाई में जो भूमिगत कमरा नुमा संरचना मिली है, इसकी जांच कराई जाएगी. साथ ही सबसे पहले जनसुरक्षा के दृष्टि से इस जमीन में मिले कमरे के ऊपर बने भवन को इससे कोई नुकसान ना हो इसको लेकर कार्यवाही की जाएगी. रिसर्च में यह कमरा मुगलकालीन अनाज गोदाम या बंकर निकलता है तो उसके संरक्षण के लिए भी निर्देश दिए जाएंगे.
Also Read: ओरछा राम मंदिर के पास खुदाई के दौरान हुई रहस्यमयी घटनाएं, जेसीबी ड्राइवर को जमीन से आ रही थी आवाजें तोप की कब्रगाह रतन सागर, खजुराहो की खुदाई में निकले राजा महाराजाओं के भयंकर हथियार |
जमीन के अंदर निकला कमरा
बता दें कि, ग्राम पंचायत एमागिर्द के अंतर्गत आजाद नगर रोड पर अब्दुल कलाम स्कूल के आगे रोड किनारे पाइप लाइन लीकेज होने के बाद नए पाइप डालने का काम किया जा रहा था. मजदूरों को रोड की खुदाई के समय एक बड़ा गड्ढा दिखाई दिया. जब इसके अंदर टार्च की रोशनी से देखा तो यह काफी गहरा व दीवारें भी मोटी नजर आईं. पहले यह सुरंग की तरह नजर आया, लेकिन आसपास के लोगों ने टॉर्च की रोशनी एवं लाइट लगाकर चेक किया तो कमरानुमा संरचना दिखाई दी. इस कमरे की चारों दीवारें सुरक्षित हैं. ज्ञात हो कि रोड के नीचे पुराना कमरा निकलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच गए. कोई हादसा न हो इसलिए बेरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है.