बुरहानपुर: शहर के योगेश सूरजिया ने 15 अगस्त को 11 सदस्यीय पर्वतारोही दल में शामिल 4 युवाओं के साथ हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी यूनम पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया है. इस दल में अलग-अलग राज्यों के 11 पर्वतारोही शामिल हुए थे, जिसमें मध्य प्रदेश से इकलौते योगेश सूरजिया थे. योगेश ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है. इससे देश में एमपी का मान बढ़ा है. योगेश का सपना अब एवरेस्ट की पहाड़ी पर चढ़कर तिरंगा फहराना है, जिसकी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.
बुरहानपुर के युवक ने यूनम पहाड़ी पर फहराया तिरंगा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची यूनम पहाड़ी पर तिरंगा फहराया गया है. दरअसल इस पहाड़ी की ऊंचाई 6150 मीटर है. इस पर चढ़ने के लिए 11 पर्वतारोहियों ने पीठ पर 15 किलो का वजन लेकर यात्रा शुरूआत की थी. इसमें टेंट, ट्रिपिंग बैग, खाने-पीने का सामान, कपड़े, भोजन, ऑक्सीजन लेकर सफर तय किया, लेकिन धीरे-धीरे 7 शेष सदस्य हार मान गए. वहां महज 4 सदस्यों ने पहाड़ की चोटी पर चढ़कर झंडा फहराया है. इन चार लोगों में बुरहानपुर का युवक योगेश कुमार सुरजिया भी शामिल है.
बता दें कि इस बार 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बुरहानपुर का युवक पर्वतारोही योगेश कुमार सुरजिया ने यह झंडा फहराया. इस उपलब्धि से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश का भी मान बढ़ा है.
बीच रास्ते 7 ने हारी हिम्मेत, 4 ने पूरी की चढ़ाई
योगेश के मुताबिक यह पहाड़ी का पूरा हिस्सा सूखा था, जिसके चलते यहां बर्फ ज्यादा नहीं थी. पहाड़ी पर नमी की कमी थी, ऑक्सीजन लेवल कम है. पहाड़ी पर पारा माइनस पांच डिग्री पर था, कम ऑक्सीजन के कारण चढ़ना आसान नहीं था, चढ़ते-चढ़ते 7 लोगों ने हिम्मत हारी. बेहद मुश्किल से 4 ही लोग पहाड़ चढ़ पाए. इस यात्रा की शुरुआत 11 अगस्त को की थी, 15 अगस्त की सुबह वहां तिरंगा झंडा फहरा दिया. दो दिन पहाड़ से वापस नीचे उतरने में लग गए. इस उपलब्धि के बाद योगेश मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. उन्हें इस उपलब्धि को पाकर गर्व महसूस हो रहा है.