ETV Bharat / state

बुरहानपुर के मोहद में बारिश से स्कूल बंद, शिक्षकों और बच्चों की बढ़ी परेशानी - Burhanpur Heavy Rainfall - BURHANPUR HEAVY RAINFALL

बुरहानपुर में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में बाढ़ आ गई है. मोहद गांव में बरसाती नाले में तेज बाढ़ आने के बाद 2 दिन से शासकीय हाई स्कूल बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की गई है.

BURHANPUR HEAVY RAINFALL
बुरहानपुर के मोहद में बारिश से स्कूल बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 4:53 PM IST

बुरहानपुर: जिले में मंगलवार को सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. भारी बारिश से ताप्ती, उतावली, अमरावती सहित अन्य नदी नालों का जल स्तर बढ़ गया है. इसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बुरहानपुर के मोहद गांव में के बरसाती नाले में पानी तेज हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि नाले में तेज बाढ़ होने के कारण मोहद गांव के शासकीय हाई स्कूल में विद्यार्थियों का आना-जाना बंद हो गया है.

भारी बारिश से शिक्षकों और बच्चों की बढ़ी परेशानी (ETV Bharat)

2 दिन से बंद है स्कूल

ग्रामीणों ने बताया कि मोहद गांव के बाहर शासकीय हाईस्कूल भवन बना हुआ है. इसमें आसपास के 45 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल 2 दिनों से बंद है. बताया गया कि स्कूल के पास 2 बरसाती नाले बहते हैं. बारिश के बाद नाले में तेज बहाव से शिक्षक और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, कुछ बच्चे नाले के बीच से दोनों छोर बंधे तार की मदद से नाला पार करते देखे गए. बताया गया कि पानी में एक कुत्ता बह गया और हमेशा जान माल के नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, मंदिरों में घुसा बाढ़ का पानी, बुरहानपुर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बैतूल की कोल नदी में बहे 3 बैंककर्मी, 1 की मौत 2 सुरक्षित, ढाई किलोमीटर दूर मिला शव

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार

ग्रामीण सुनील तलवारे ने बताया कि हर साल बारिश में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को इस समस्या से जूझना पड़ता है. नाले में बाढ़ आने के बाद गांव का स्कूल और मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है. स्कूल में 9वीं के 25 और 10वीं के 20 छात्र भी पढ़ते हैं. बाढ़ के कारण बच्चों और शिक्षकों को समस्या हो रही है. इस संबंध में कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई है, लेकिन इस पर कोई भी पहल अभी तक नहीं किया गया है.

वहीं, इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत मोहद के सरपंच रफीक तड़वी ने बताया कि "मामला संज्ञान में आया है, ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत में दिया गया है, अब जिला पंचायत से स्वीकृति मिलनी बाकी है.

बुरहानपुर: जिले में मंगलवार को सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है. भारी बारिश से ताप्ती, उतावली, अमरावती सहित अन्य नदी नालों का जल स्तर बढ़ गया है. इसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बुरहानपुर के मोहद गांव में के बरसाती नाले में पानी तेज हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि नाले में तेज बाढ़ होने के कारण मोहद गांव के शासकीय हाई स्कूल में विद्यार्थियों का आना-जाना बंद हो गया है.

भारी बारिश से शिक्षकों और बच्चों की बढ़ी परेशानी (ETV Bharat)

2 दिन से बंद है स्कूल

ग्रामीणों ने बताया कि मोहद गांव के बाहर शासकीय हाईस्कूल भवन बना हुआ है. इसमें आसपास के 45 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल 2 दिनों से बंद है. बताया गया कि स्कूल के पास 2 बरसाती नाले बहते हैं. बारिश के बाद नाले में तेज बहाव से शिक्षक और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, कुछ बच्चे नाले के बीच से दोनों छोर बंधे तार की मदद से नाला पार करते देखे गए. बताया गया कि पानी में एक कुत्ता बह गया और हमेशा जान माल के नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:

ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, मंदिरों में घुसा बाढ़ का पानी, बुरहानपुर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

बैतूल की कोल नदी में बहे 3 बैंककर्मी, 1 की मौत 2 सुरक्षित, ढाई किलोमीटर दूर मिला शव

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार

ग्रामीण सुनील तलवारे ने बताया कि हर साल बारिश में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को इस समस्या से जूझना पड़ता है. नाले में बाढ़ आने के बाद गांव का स्कूल और मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है. स्कूल में 9वीं के 25 और 10वीं के 20 छात्र भी पढ़ते हैं. बाढ़ के कारण बच्चों और शिक्षकों को समस्या हो रही है. इस संबंध में कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई है, लेकिन इस पर कोई भी पहल अभी तक नहीं किया गया है.

वहीं, इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत मोहद के सरपंच रफीक तड़वी ने बताया कि "मामला संज्ञान में आया है, ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत में दिया गया है, अब जिला पंचायत से स्वीकृति मिलनी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.