बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर के सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से सरकारी अस्पतालों में जाकर इलाज कराने की अपील की है. अब इसका असर दिखाई देने लगा है. इस फरमान की ताजी बानगी बुरहानपुर के जिला अस्पताल में उस समय नजर आई जब खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपना इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने फिजियोथेरेपी कक्ष में अपना इलाज कराया. जब सांसद अस्पताल पहुंचे तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सारी सुविधाएं जुटाने की कवायद शुरू हो गई. सांसद ने अस्पताल प्रबंधन से आम जनमानस को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
सांसद ने जिला अस्पताल में कराया इलाज
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनप्रतिनिधियों को जिला अस्पतालों व सरकारी अस्पताल में इलाज कराने को कहा है. ऐसा करने से सरकारी अस्पताल में असली कमियों का पता चलेगा. इससे सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों का नजरिया बदलेगा. मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि ''पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश अनुसार जनप्रतिधियों को जिला अस्पतालों व सरकारी अस्पताल में इलाज कराने को कहा गया है, इससे सरकारी अस्पताल में कमियों का पता चलता है, जो व्यवस्थाएं लोगों को सरकारी अस्पताल में मिलेंगी वह व्यवस्था प्राइवेट अस्पताल में नहीं मिलेंगी.'' जिला अस्पताल में पहुंचे सांसद का फिजियोथेरेपी कक्ष में उपचार किया गया. सांसद के पहुंचने से वहां मौजूद सभी कर्मचारी अपने-अपने काम को और ध्यानपूर्वक करने लगे.
ये भी पढ़ें: अंकलेश्वर-बुरहानपुर हाईवे की सांसद ने ली सुध, NHAI के चेयरमैन से मुलाकात कर मरम्मत की उठाई मांग बुरहानपुर में केला क्लस्टर की मांग ने फिर पकड़ा जोर, सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात |
लोगों को नहीं है सरकारी अस्पताल के इलाज में भरोसा
बता दें कि सरकारी अस्पताल में आम लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण लोग निजी अस्पताल में इलाज कराना ज्यादा पसंद करते हैं. साथ ही लोगों को सरकारी अस्पताल के उपचार में ज्यादा भरोसा ही नहीं है. सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में बदलाव लाने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने की सलाह दी है, ताकि जनप्रतिनिधियों के सामने अस्पताल में जो कमियां आएंगी, उन समस्याओं से वह सरकार को अगवत कराएंगे. साथ ही अस्पताल प्रबंधन अपनी कमियों को दूर करेगा और कमियां दूर होने से इसका फायदा निश्चित रूप से आम जनमानस को मिलेगा.