ETV Bharat / state

बुरहानपुर में भीषण आग, जैसे ही मोबाइल फोन के गोडाउन का शटर खोला तो दिखी लपटें, सारा सामान राख - Burhanpur Fire mobile Godown - BURHANPUR FIRE MOBILE GODOWN

बुरहानपुर में सोमवार सुबह मोबाइल फोन के गोडाउन में आग लग गई. दुकान में रखे सारे मोबाइल व अन्य सामग्री राख हो गई. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Burhanpur Fire mobile Godown
मोबाइल फोन के गोडाउन में आग से सारा सामान राख (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 3:30 PM IST

बुरहानपुर। सोमवार को गोटिया पीर मार्केट के पास रियाइशी इलाके में स्थित पवन मोबाइल स्टोर के गोडाउन में भीषण आग लग गई. इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. इस हादसे में गोडाउन में रखा सामान आग की चपेट में आ गया. इनमें बैटरियां, चार्जर सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए. आग की चपेट में आने से एक के बाद एक बैटरियां फूटने लगीं. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि 100 मीटर दूर तक धुंआ उठता रहा.

बुराहनपुर में भीषण आग से मोबाइल का गोडाउन राख (ETV BHARAT)

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

आग की लपटें देखकर लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और नगर निगम के दमकल विभाग को दी. नगर निगम कर्मी 4 दमकल वाहन, पानी के टैंकर सहित जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण अज्ञात है. नगर निगम के दमकल विभाग ने तुरंत मौक़े पर पहुंच कर पहले बिजली सप्लाय बंद कराई. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया. एक के बाद एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे.

Burhanpur Fire mobile Godown
बुरहानपुर में आग बुझाते दमकल वाहन (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पानी ने आग लगाई! चलती बाइक में लगी आग तो बुझाने के लिए डाला पानी, बाइक बन गई आग का गोला

शिवपुरी में अचानक आग का गोला बना बिजली ट्रांसफार्मर, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

4 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे
Burhanpur Fire mobile Godown
गोडाउन में जला सामान देखते गोडाउन मालिक (ETV BHARAT)

स्थानीय लोगों सहित दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. सुरक्षा के लिहाज से लोगों को गोडाउन से दूर कराया गया. गोडाउन मालिक विक्की सचदेव ने बताया "सुबह गोडाउन के ताले खोले तो आग की लपटें दिखीं. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. हाल ही में गोडाउन में करीब 25 लाख कीमत की सामग्री मंगाई थी. इस हादसे में 80 % सामग्री जलकर खाक हो गया. लाखों का नुकसान हुआ है." वहीं, फायर ब्रिगेड प्रभारी बसंत पाटिल ने बताया "सोमवार आग लगने की सूचना मिलते ही 4 दमकल वाहन मौके पर पहुंचाए. इस क्षेत्र में पहले ही फायर सेफ्टी की सूचना दी गई थी. घटना से सबक लेकर पुनः फायर सेफ्टी की जांच करेंगे."

बुरहानपुर। सोमवार को गोटिया पीर मार्केट के पास रियाइशी इलाके में स्थित पवन मोबाइल स्टोर के गोडाउन में भीषण आग लग गई. इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. इस हादसे में गोडाउन में रखा सामान आग की चपेट में आ गया. इनमें बैटरियां, चार्जर सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए. आग की चपेट में आने से एक के बाद एक बैटरियां फूटने लगीं. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि 100 मीटर दूर तक धुंआ उठता रहा.

बुराहनपुर में भीषण आग से मोबाइल का गोडाउन राख (ETV BHARAT)

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

आग की लपटें देखकर लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और नगर निगम के दमकल विभाग को दी. नगर निगम कर्मी 4 दमकल वाहन, पानी के टैंकर सहित जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण अज्ञात है. नगर निगम के दमकल विभाग ने तुरंत मौक़े पर पहुंच कर पहले बिजली सप्लाय बंद कराई. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया. एक के बाद एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे.

Burhanpur Fire mobile Godown
बुरहानपुर में आग बुझाते दमकल वाहन (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पानी ने आग लगाई! चलती बाइक में लगी आग तो बुझाने के लिए डाला पानी, बाइक बन गई आग का गोला

शिवपुरी में अचानक आग का गोला बना बिजली ट्रांसफार्मर, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

4 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे
Burhanpur Fire mobile Godown
गोडाउन में जला सामान देखते गोडाउन मालिक (ETV BHARAT)

स्थानीय लोगों सहित दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. सुरक्षा के लिहाज से लोगों को गोडाउन से दूर कराया गया. गोडाउन मालिक विक्की सचदेव ने बताया "सुबह गोडाउन के ताले खोले तो आग की लपटें दिखीं. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. हाल ही में गोडाउन में करीब 25 लाख कीमत की सामग्री मंगाई थी. इस हादसे में 80 % सामग्री जलकर खाक हो गया. लाखों का नुकसान हुआ है." वहीं, फायर ब्रिगेड प्रभारी बसंत पाटिल ने बताया "सोमवार आग लगने की सूचना मिलते ही 4 दमकल वाहन मौके पर पहुंचाए. इस क्षेत्र में पहले ही फायर सेफ्टी की सूचना दी गई थी. घटना से सबक लेकर पुनः फायर सेफ्टी की जांच करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.