बुरहानपुर: जिले के निंबोला थाना क्षेत्र के उखड़गांव स्थित श्री रोकडिया हनुमान मंदिर में एक युवक द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने मंदिर के पुजारी सहित श्रद्धालुओं से जमकर मारपीट की. इसके बाद उसने मंदिर में रखा सामान फेंक दिया. इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. पुजारी की शिकायत पर निंबोला थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को तहसील कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को खंडवा जेल भेज दिया है.
BNSS की धारा 170 के तहत की गई कार्रवाई
श्री रोकडिया हनुमान मंदिर में युवक का उत्पात मचाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों ने आक्रोश जताया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. वहीं तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया कि निंबोला थाना की पुलिस ने आरोपी धनराज निवासी आलमगंज को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है. ये आदतन अपराधी है, इससे पहले भी इस पर मामलें दर्ज हैं. कोर्ट ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को खंडवा जेल भेज दिया है.
शहरवासियों ने एसपी से की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना की शहर के लोगों और संत पुजारी संघ के जिला अध्यक्ष महंत स्वामी पुष्करानंद महाराज के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने घोर निंदा की है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार से मुलाकात कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है, साथ ही मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग रखी है. पुलिस अधीक्षक ने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.