बुरहानपुर। जिले में दो सीएम राइज स्कूल संचालित हो रहे हैं. इस सत्र में विद्यार्थियों स्कूल पहुंचाने व घर छोड़ने के लिए 10बसें तैयार हैं. इन बसों के माध्यम से गांव-गांव से छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचाएंगे. स्कूल से घर से तक छोड़ने भी बस जाएगी. इसके लिए विद्यार्थियों को कोई किराया नहीं देना होगा. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बसों के नए अनुबंध पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को दी रिपोर्ट
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग और आरटीओ ने कलेक्टर भव्या मित्तल को रिपोर्ट पेश की. इस पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने सहमति दे दी. बता दें कि आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र के बोरी बुजुर्ग गांव की सीएम राइज स्कूल में इस साल दूरदराज से आने वाले 699 विद्यार्थियों ने बस सेवा के लिए आवेदन किया है. वहीं शाहपुर सीएम राइज स्कूल में अब तक 202 विद्यार्थियों ने बस सेवा के लिए आवेदन किया है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बोरी बुजुर्ग सीएम राइज स्कूल के लिए 8 और शाहपुर स्कूल के लिए दो बसों का अनुबंध किया है.
अधिकारियों ने की बसों की फिटनेस की जांच
अनुबंध के बाद स्कूल शिक्षा विभाग अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी और प्रभारी आरटीओ जगदीश बिल्लोरे ने बसों की जांच की. उनका फिटनेस, परमिट, स्कूल बस का लेखन, अग्निश्मन यंत्रो की बारीकी से पड़ताल की गई. गौरतलब है कि बोरी बुजुर्ग सीएम राइज स्कूल में दूरस्थ व जटिल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से नियमित विद्यार्थियों को पहुंचने में परेशानी हो रही है, जिस वजह से कुछ दिन सीएम राइज स्कूल में पूरी क्षमता से कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं. खासकर बारिश के दिनों में विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा समस्या होती है.