बुरहानपुर/रतलाम। मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून की पहली बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, रतलाम में प्री मॉनसून की बारिश ने ही नगर निगम की तैयारी की पोल खोल दी है. शहर के निचले इलाकों में जलभराव होने से लोग परेशान हैं. इस बारिश से खरीफ सीजन की बुआई करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. मॉनसून की दस्तक से कई गांवों में खेती किसानी का काम भी शुरू हो गया है.
मॉनसून की दस्तक किसान हुए खुश
बुरहानपुर जिले में दो दिनों से रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी है. इससे पूरा जिला तरबतर हो गया है. किसानों के खेत में नमी आई है. मॉनसून की दस्तक किसानों के लिए लाभदायक है. इससे किसानों के चेहरों पर खुशी छाई है. शनिवार सुबह से ही किसान व मजदूर खेतों में पहुंच गए. खरीफ सीजन की बुआई के लिए खेतों को तैयार किया है. अब किसान ज्वार, मक्का, कपास और तुअर की बुवाई में जुट गए हैं.
रतलाम में बारिश बनी आफत
वहीं, बात करें रतलाम की तो यहां प्री मॉनसून की बारिश ने ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. 1 घंटे की बारिश में ही शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. शहर के संत रविदास मार्ग और अन्य क्षेत्रों में जलभराव से लोगों के घर और दुकानों में पानी घुस गया. इस क्षेत्र में हो रहे फोरलेन निर्माण के चलते जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से थोड़ी बारिश में पूरा इलाका जलमग्न हो गया जिसमें लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नुकसान को लेकर स्थानीय लोगों और पार्षद में विवाद भी हो गया. लोगों ने पार्षद का घेराव कर जमकर खरी खोटी भी सुनाई है.
ये भी पढ़ें: एमपी में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, लोगों को मिली राहत, 6 जिलों में हुई झमाझम बारिश मिट्टी से बना लड्डू बताएगा कब करनी है बोवनी, सोयाबीन की बुवाई में जल्दबाजी न करें किसान |
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान
दरअसल, रतलाम शहर के यह वही इलाके हैं, जहां हर बार तेज बारिश में जलभराव की स्थिति बनती है. लेकिन नगर निगम द्वारा जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं किए जाने से हर बार यही हाल रहता है. बहरहाल, पहली बारिश में व्यवस्थाओं की पोल खुल जाने के बाद निगम के अधिकारी अब टीम के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचे हैं, जबकि जलभराव वाले क्षेत्रों में रह रहे लोग बारिश के मौसम में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.