ETV Bharat / state

खाद व बीज की दुकानों पर मनमानी से किसान गुस्से में, खकनार में कृषि केंद्र सील - Burhanpur Farmers angry - BURHANPUR FARMERS ANGRY

बुरहानपुर जिले के खकनार में कृषि केंद्रों पर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई जारी है. एक कृषि केंद्र को सील किया गया है. किसानों ने शिकायत की है कि कृषि केंद्रों पर मनमाने दामों पर खाद व बीज बेचा जा रहा है.

Burhanpur Farmers angry
खाद व बीज की दुकानों पर मनमानी से किसान गुस्से में (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:39 PM IST

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खकनार क्षेत्र में कृषि केंद्र संचालकों के खिलाफ किसानों के साथ खकनार जनपद अध्यक्ष ने कृषि उप संचालक से लिखित लिखित शिकायत की थी. इसमें खकनार क्षेत्र में कृषि केंद्र संचालक किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि में यूरिया, पोटाश, खाद्य बेचने की शिकायत का उल्लेख किया था. इसके एवज में किसानों को पक्का बिल भी नहीं दिया जा रहा है. शिकायत मिलने पर प्रशासन ने किसानों की सुध ली. कृषि विभाग ने जांच दल गठित किए.

बुरहानपुर जिले के खकनार में कृषि केंद्रों पर अनियमितता (ETV BHARAT)

खाद के स्टॉक में मिली अनियमितता

इसके बाद कृषि अधिकारियों ने कृषि दुकानों की जांच पड़ताल शुरू की है. इस दौरान कृषि केंद्रों पर बिल बाउचर खंगाले गए. इसमे खकनार में ऐश्वर्या कृषि केंद्र में रासायनिक खाद स्टॉक में अनियमितता पाई गई. खाद के स्टॉक का सही मिलान नहीं होने पर रासायनिक खाद के गोदाम को सील किया गया. साथ ही दुकानदार को नोटिस दिया है. किसानों का आरोप है कि आदिवासी बाहुल्य खकनार क्षेत्र के कृषि केंद्रों पर दुकानदार संचालक मनमानी कर रहे हैं. किसानों को ज्यादा राशि मे पोटाश, यूरिया, और खाद बेचते है, इतना ही नहीं पक्का बिल मांगने पर उनसे अभद्रता की जाती है.

ALSO READ:

धान के बीज खरीदने से पहले किसान हो जाएं सावधान, जबलपुर में नकली बीज के साथ आरोपी गिरफ्तार

सावधान! बाजार में बिक रहा धान का नकली बीज, मुरैना में किसानों से ठगी, धोखाधड़ी से बचना है तो ये करें

किसानों ने कृषि अधिकारियों से की शिकायत

किसानों की परेशानी को देखते हुए खकनार जनपद अध्यक्ष ने बीते दिनों प्रशासन से गुहार लगाई थी. उन्होंने कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस पर एक्शन लिया गया है. क्षेत्र की कृषि केंद्र पर जांच की गई. इसमे ऐश्वर्या कृषि केंद्र पर अनियमितता पाई गई, जिसके चलते उसे सील कर दिया है. कृषि विभाग की कार्रवाई से खकनार क्षेत्र के कृषि केंद्र संचालको में हड़कंप मच गया. उपसंचालक कृषि विभाग एसएस कठेरिया का कहना है "गुरुवार को जांच के बाद एक दुकान सील की गई हैं. यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी. कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को निर्धारित मूल्य पर पोटाश , यूरिया व खाद बेचने के निर्देश दिए हैं."

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खकनार क्षेत्र में कृषि केंद्र संचालकों के खिलाफ किसानों के साथ खकनार जनपद अध्यक्ष ने कृषि उप संचालक से लिखित लिखित शिकायत की थी. इसमें खकनार क्षेत्र में कृषि केंद्र संचालक किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि में यूरिया, पोटाश, खाद्य बेचने की शिकायत का उल्लेख किया था. इसके एवज में किसानों को पक्का बिल भी नहीं दिया जा रहा है. शिकायत मिलने पर प्रशासन ने किसानों की सुध ली. कृषि विभाग ने जांच दल गठित किए.

बुरहानपुर जिले के खकनार में कृषि केंद्रों पर अनियमितता (ETV BHARAT)

खाद के स्टॉक में मिली अनियमितता

इसके बाद कृषि अधिकारियों ने कृषि दुकानों की जांच पड़ताल शुरू की है. इस दौरान कृषि केंद्रों पर बिल बाउचर खंगाले गए. इसमे खकनार में ऐश्वर्या कृषि केंद्र में रासायनिक खाद स्टॉक में अनियमितता पाई गई. खाद के स्टॉक का सही मिलान नहीं होने पर रासायनिक खाद के गोदाम को सील किया गया. साथ ही दुकानदार को नोटिस दिया है. किसानों का आरोप है कि आदिवासी बाहुल्य खकनार क्षेत्र के कृषि केंद्रों पर दुकानदार संचालक मनमानी कर रहे हैं. किसानों को ज्यादा राशि मे पोटाश, यूरिया, और खाद बेचते है, इतना ही नहीं पक्का बिल मांगने पर उनसे अभद्रता की जाती है.

ALSO READ:

धान के बीज खरीदने से पहले किसान हो जाएं सावधान, जबलपुर में नकली बीज के साथ आरोपी गिरफ्तार

सावधान! बाजार में बिक रहा धान का नकली बीज, मुरैना में किसानों से ठगी, धोखाधड़ी से बचना है तो ये करें

किसानों ने कृषि अधिकारियों से की शिकायत

किसानों की परेशानी को देखते हुए खकनार जनपद अध्यक्ष ने बीते दिनों प्रशासन से गुहार लगाई थी. उन्होंने कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस पर एक्शन लिया गया है. क्षेत्र की कृषि केंद्र पर जांच की गई. इसमे ऐश्वर्या कृषि केंद्र पर अनियमितता पाई गई, जिसके चलते उसे सील कर दिया है. कृषि विभाग की कार्रवाई से खकनार क्षेत्र के कृषि केंद्र संचालको में हड़कंप मच गया. उपसंचालक कृषि विभाग एसएस कठेरिया का कहना है "गुरुवार को जांच के बाद एक दुकान सील की गई हैं. यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी. कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को निर्धारित मूल्य पर पोटाश , यूरिया व खाद बेचने के निर्देश दिए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.