बुरहानपुर। जिले में ईटीवी की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. दरअसल मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और गुजरात को जोड़ने वाला बुरहानपुर-अंकलेश्वर नेशनल हाईवे काफी जर्जर हो गया है. इस खबर को 24 जून को "अंकलेश्वर-बुरहानपुर नेशनल हाईवे खस्ताहाल, सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क समझना मुश्किल" शीर्षक से प्रमुखता से प्रसारित किया था. इस खबर को खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने अपने दिल्ली प्रवास पर एनएचएआई (National Highways Authority of India) के चेयरमैन एसके यादव से मुलाकात की है. सांसद का कहना है कि ''अंकलेशवर-बुरहानपुर नेशनल हाईवे निर्माण के टेंडर हो चुके हैं, लेकिन निर्माण के पहले बुरहानपुर से महाराष्ट्र के रावेर तक सड़क की मरम्मत की मांग की है.'' MP MAHARASHTRA CONNECTING HIGHWAY
नेशनल हाईवे की मरम्मत की मांग
सांसद के मुताबिक, फिलहाल राहगीरों को सुविधा के लिए अंकलेश्वर-बुरहानपुर NH 753B पर बुरहानपुर से रावेर के बीच करीब 20 किमी तक मरम्मत कराने की मांग रखी गई है. इसकी शीघ्र अतिशीघ्र मरम्मत कराई जाएगी. इसके अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र के देशगांव से बडोदा नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में तेजी लाए, ताकि जो नागपुर से बैतूल और बैतूल से बडोदा में कॉरिडोर बनाना है, इससे निर्माण कार्य मे आसानी होगी. साथ ही इंदौर से लेकर मुक्ताईनगर तक काम को गति मिली है. मूंदी से लेकर दुलारफाटा तक रोड जुड़ जाएगा, तो एक एक नेशनल हाईवे से दूसरे नेशनल हाईवे का जुड़ाव हो जाएगा. इसकी नेशनल हाईवे ऑथोरिटी (NHAI) के चेयरमैन एसके यादव तक चर्चा की गई है. उन्होंने इसका अपनी ओर से प्रपोजल आगे बढ़ाया है, इस पर मंत्री की सहमति मिल गई है, बहुत जल्द हमें सुखद संकेत मिलेंगे. Demand Repair Ankleshwar Burhanpur NH
Also Read: |
खस्ताहाल हो गया है अंकलेश्वर-बुरहानपुर नेशनल हाईवे
गौरतलब है कि, अंकलेश्वर-बुरहानपुर नेशनल हाईवे की हालत खस्ताहाल होने से राहगीरों को जोखिम भरा सफर तय करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इससे वाहन चालक परेशान हैं, बारिश का पानी गड्ढे में भरने से गड्ढों की गहराई का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है. गड्ढों में वाहन फंस जाते है, जिसके चलते यातायात बाधित होता है. अब इसकी मरम्मत से राहगीरों को इस समस्या से निजात मिलेगी. NH 753B BAD CONDITION