ETV Bharat / state

बुरहानपुर के ग्रामीणों को अब पानी के लिए नहीं खोदना पड़ेगा गड्ढा , ETV भारत पर खबर दिखाने पर जागा प्रशासन - Burhanpur Tribal Area Water Crisis

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 12:16 PM IST

ETV भारत पर समाचार दिखाने का असर हुआ है. बुरहानपुर जिले के माफी फालिया के ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए गड्ढा नहीं खोदना पड़ेगा. प्रशासन ने समस्या के निराकरण के लिए ट्यूबवेल में मोटर पंप डाल दिया है.

Burhanpur Tribal Area Water Crisis
बुरहानपुर जिले के माफी फालिया में पानी की समस्या (ETV BHARAT)

बुरहानपुर। जिले के आदिवासी बाहुल्य धूलकोट क्षेत्र के माफी फालिया गांव में पेयजल संकट की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया. दरअसल, 7 जून को ईटीवी भारत पर "ये हकीकत है साहब! पानी पीने से पहले यहां खोदना पड़ता है गड्ढा, फिर मीलों का सफर" शीर्षक से ख़बर प्रसारित की. इसके बाद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की सुध ली. कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग ने माफी फालिया में पानी की समस्या का निराकरण के लिए ट्यूबवेल मे मोटर पंप डाला है.

Burhanpur Tribal Area Water Crisis
बुरहानपुर जिले के माफी फालिया में पेयजल संकट (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने ETV भारत को दिया धन्यवाद

अब ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी, उन्हें पेयजल के लिए इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. बता दें कि गांव माफी फालिया में 3 माह पहले हैडपंप खराब होने के कारण यहां 20 से अधिक आदिवासी परिवारों की महिलाओं व बच्चों को कड़ी धूप मे नाले मे गढ्ढा खोदकर पीने के पानी का प्रबंध करना पड़ रहा था. इसके लिए भी गांव से एक किमी दूर से जाना पड़ता था. अब समस्या हल होने के बाद ग्रामीणों को पानी के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी.

ALSO READ:

ये हकीकत है साहब! पानी पीने से पहले यहां खोदना पड़ता है गड्ढा, फिर मीलों का सफर

राजगढ़ का अनोखा कुंआ जिसमें सैकड़ों मोटर डाल, बांस-बल्लियों से बुझती है 700 लोगों की प्यास

टीम पहुंची, ट्यूबवेल में उतारा मोटर पंप

धूलकोट सरपंच प्रतिनिधि कालू मेघवाल और जनपद सदस्य मनोज दांगोड़े सुबह से ही फालिया मे पहुंच गए. उन्होंने पीएचई विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्यूबवेल और हैंडपंप में मोटर पंप डालने में मदद की. उम्मीद है कि फालिया के ग्रामीण को अब ट्यूबवेल मे मोटर पंप डालने के बाद पानी की समस्या जल्द खत्म हो जाएंगी. बारिश होने पर सूखे पड़े हैंडपंप मे पानी आएगा. अब ग्रामीणो को हैंडपंप और ट्यूबवेल दोनो से पर्याप्त पानी मिलेगा.

बुरहानपुर। जिले के आदिवासी बाहुल्य धूलकोट क्षेत्र के माफी फालिया गांव में पेयजल संकट की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया. दरअसल, 7 जून को ईटीवी भारत पर "ये हकीकत है साहब! पानी पीने से पहले यहां खोदना पड़ता है गड्ढा, फिर मीलों का सफर" शीर्षक से ख़बर प्रसारित की. इसके बाद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की सुध ली. कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग ने माफी फालिया में पानी की समस्या का निराकरण के लिए ट्यूबवेल मे मोटर पंप डाला है.

Burhanpur Tribal Area Water Crisis
बुरहानपुर जिले के माफी फालिया में पेयजल संकट (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने ETV भारत को दिया धन्यवाद

अब ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी, उन्हें पेयजल के लिए इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. बता दें कि गांव माफी फालिया में 3 माह पहले हैडपंप खराब होने के कारण यहां 20 से अधिक आदिवासी परिवारों की महिलाओं व बच्चों को कड़ी धूप मे नाले मे गढ्ढा खोदकर पीने के पानी का प्रबंध करना पड़ रहा था. इसके लिए भी गांव से एक किमी दूर से जाना पड़ता था. अब समस्या हल होने के बाद ग्रामीणों को पानी के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी.

ALSO READ:

ये हकीकत है साहब! पानी पीने से पहले यहां खोदना पड़ता है गड्ढा, फिर मीलों का सफर

राजगढ़ का अनोखा कुंआ जिसमें सैकड़ों मोटर डाल, बांस-बल्लियों से बुझती है 700 लोगों की प्यास

टीम पहुंची, ट्यूबवेल में उतारा मोटर पंप

धूलकोट सरपंच प्रतिनिधि कालू मेघवाल और जनपद सदस्य मनोज दांगोड़े सुबह से ही फालिया मे पहुंच गए. उन्होंने पीएचई विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्यूबवेल और हैंडपंप में मोटर पंप डालने में मदद की. उम्मीद है कि फालिया के ग्रामीण को अब ट्यूबवेल मे मोटर पंप डालने के बाद पानी की समस्या जल्द खत्म हो जाएंगी. बारिश होने पर सूखे पड़े हैंडपंप मे पानी आएगा. अब ग्रामीणो को हैंडपंप और ट्यूबवेल दोनो से पर्याप्त पानी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.