बुरहानपुर। यहां बकरीद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. बकरीद के लिए महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों से बकरे यहां बिकने के लिए आते हैं. ऐसे में त्यौहार से पहले शहर के पाला बाजार में कुर्बानी के लिए बकरा बाजार सज गया है. बुरहानपुर के 50 साल पुराने और मशहूर बकरा बाजार में 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बकरे उपलब्ध हैं.
16 जून को है बकरीद
शहर में बकरों का बाजार सज चुका है और बकरों की काफी डिमांड है. यहां ऊंचे और चौड़े वजनी बकरों की मांग बढ़ रही है. यहां दूर-दराज से व्यापारी बोली लगाने पहुंच रहे हैं. 16 जून को ईद का पर्व मनाया जाना है. ईद की नमाज के बाद कुर्बानी दी जाती है और इसके लिए बाजार में बकरों की खरीदी के लिए प्रदेश और आसपास के प्रदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं.
200 से ज्यादा बिके बकरे
बुधवार को मंडी बाजार में 200 से ज्यादा बकरों की खरीदी बिक्री की गई. यहां बड़ी संख्या में व्यापारियों द्वारा लाए गए बकरों की बोली लगाई गई. बाजार में देसी मालवा, पहाड़ी, छीना, मतीरा, सोजा नस्ल सिरोही, कोटा, गुजरी, सोजत नस्ल के बकरों की मांग काफी ज्यादा है. इन बकरों की कद काठी को लोग बेहद पसंद करते हैं. इस बाजार में आम और खास लोगों के लिए 10 हजार से एक लाख रुपए तक बकरे आसानी से मिल जाते हैं. बाजार में खरीदारी के लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नासिक, अकाेला, अमरावती, बुलढाणा, असम सहित हैदराबाद से भी लोग पहुंच रहे हैं.