बुरहानपुर। जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्र. 197 दक्षिण हसनपुरा के जंगल मे टाइगर का शव मिलने से वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया. टाइगर का शव 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. सबसे पहले टाइगर का शव ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर डीएफओ विजय सिंह, एसडीओ नेपानगर सहित वन अमला पहुंचा. वन विभाग की टीम ने टाइगर के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वनकर्मियों ने ड्रोन की मदद से जंगल में सर्चिंग की
वन विभाग के अनुसार 8 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है. अधिकारियों का कहना है कि देखकर लगता है टाइगर की नेचरल डेथ हुई है. ग्रामीणों के अनुसार हसनपुरा के जंगल में उन्होंने टाइगर को मृत अवस्था मे पड़ा देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचकर डीएफओ के निर्देश पर वनकर्मियों ने ड्रोन की मदद से जंगल में सर्चिंग की. इस काम में डॉग स्क्वायड की मदद ली गई. डीएफओ विजय सिंह ने बताया "टाइगर का शव बरामद किया गया है. 8 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कराया गया है."
ALSO READ : टाइगर स्टेट में लगातार हो रही बाघों की मौत, आंकड़ें देख फटी रह जाएंगी आंखें कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ टी-67 की मौत, एक हफ्ते के अंदर खोया दूसरा बाघ |
बुरहानपुर के जंगलों में टाइगर का मूवमेंट
वन विभाग का कहना है कि मृत टाइगर नर है. इसकी उम्र 7 से 8 साल थी. प्रथम दृष्टया नेचरल डेथ है, क्योंकि टाइगर के नाखून, मूंछ के बाल सहित दांत सुरक्षित हैं, डीएफओ विजय सिंह ने बताया "मेलघाट टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व वन मंडल बुरहानपुर के बीच में है. कई बार टाइगर के मूवमेंट की बात सामने आई हैं." वहीं, सूत्र बताते हैं कि बुरहानपुर जिले के जंगलों मे अक्सर ग्रामीणों ने वन विभाग को बाघ देखे जाने की सूचना दी.