ETV Bharat / state

अरुण यादव ने जीतू पटवारी की तरफ से इमरती देवी से मांगी माफी, रेवन्ना को लेकर पूछे सवाल - burhanpur Congress leader apologize - BURHANPUR CONGRESS LEADER APOLOGIZE

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादस्पद बयान के बाद पूरे प्रदेश में सियासी घमासन मचा हुआ है. कांग्रेस को भी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है. कई जगहों पर तो जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गई है. अब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने इमरती देवी व मातृ शक्ति से सार्वजनिक माफी मांगी है.

BURHANPUR CONGRESS LEADER APOLOGIZE
अरुण यादव ने इमरती देवी से मांगी माफी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 2:26 PM IST

Updated : May 5, 2024, 3:52 PM IST

अरुण यादव बोले भाजपा नेत्री अर्चना चिटनिस मेरी बड़ी बहन (ETV Bharat)

बुरहानपुर। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेत्री इमरती देवी पर एक विवादास्पद बयान दिया था. इसके बाद प्रदेश भर में भाजपा की महिला नेत्रियों का आक्रोश फूट पड़ा. भाजपा की महिला नेत्रियों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अब पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने जीतू पटवारी की तरफ से इमरती देवी और प्रदेश की मातृ शक्ति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. साथ ही भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने बीजेपी और खासकर बीजेपी के नेतृत्व से सवाल किया है कि प्रज्वल रेवन्ना काण्ड में उनकी क्या राय है.

प्रज्वल रेवन्ना को लेकर दिया बयान

बता दें कि, प्रज्वल रेवन्ना के कथित विवादित वीडियो मामले में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के कर्नाटक प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर भी बयान दिया है. यादव ने कहा कि "मैं बहन अर्चना चिटनीस से कहता हूं, जो उनके भाजपा के उम्मीदवार है, उनके 3 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं. क्या भाजपा का महिला नेतृत्व वहां चलकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा? अगर बीजेपी रेवन्ना और प्रज्वल का विरोध करते हैं, तो कांग्रेस भी उनके साथ विरोध करेंगी.

यहां पढ़ें...

महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत, जीतू पटवारी ने ये फिर साबित किया : विश्वास सारंग

पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR

बयान का गलत मतलब निकाला गया

अरुण यादव ने कहा कि ''जीतू पटवारी के बयान का यह आशय नहीं था. उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. इससे प्रदेश की मातृ शक्ति आहत हुई है. इमरती देवी सीनियर लीडर हैं, वो कांग्रेस में भी रह चुकी है. मैं जीतू पटवारी के तरफ से सार्वजनिक रूप से मातृ शक्ति और इमरती देवी से माफी मांगता हूं.

अरुण यादव बोले भाजपा नेत्री अर्चना चिटनिस मेरी बड़ी बहन (ETV Bharat)

बुरहानपुर। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेत्री इमरती देवी पर एक विवादास्पद बयान दिया था. इसके बाद प्रदेश भर में भाजपा की महिला नेत्रियों का आक्रोश फूट पड़ा. भाजपा की महिला नेत्रियों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अब पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने जीतू पटवारी की तरफ से इमरती देवी और प्रदेश की मातृ शक्ति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. साथ ही भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने बीजेपी और खासकर बीजेपी के नेतृत्व से सवाल किया है कि प्रज्वल रेवन्ना काण्ड में उनकी क्या राय है.

प्रज्वल रेवन्ना को लेकर दिया बयान

बता दें कि, प्रज्वल रेवन्ना के कथित विवादित वीडियो मामले में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के कर्नाटक प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर भी बयान दिया है. यादव ने कहा कि "मैं बहन अर्चना चिटनीस से कहता हूं, जो उनके भाजपा के उम्मीदवार है, उनके 3 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं. क्या भाजपा का महिला नेतृत्व वहां चलकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा? अगर बीजेपी रेवन्ना और प्रज्वल का विरोध करते हैं, तो कांग्रेस भी उनके साथ विरोध करेंगी.

यहां पढ़ें...

महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत, जीतू पटवारी ने ये फिर साबित किया : विश्वास सारंग

पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR

बयान का गलत मतलब निकाला गया

अरुण यादव ने कहा कि ''जीतू पटवारी के बयान का यह आशय नहीं था. उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. इससे प्रदेश की मातृ शक्ति आहत हुई है. इमरती देवी सीनियर लीडर हैं, वो कांग्रेस में भी रह चुकी है. मैं जीतू पटवारी के तरफ से सार्वजनिक रूप से मातृ शक्ति और इमरती देवी से माफी मांगता हूं.

Last Updated : May 5, 2024, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.