बुरहानपुर। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेत्री इमरती देवी पर एक विवादास्पद बयान दिया था. इसके बाद प्रदेश भर में भाजपा की महिला नेत्रियों का आक्रोश फूट पड़ा. भाजपा की महिला नेत्रियों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अब पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने जीतू पटवारी की तरफ से इमरती देवी और प्रदेश की मातृ शक्ति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. साथ ही भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने बीजेपी और खासकर बीजेपी के नेतृत्व से सवाल किया है कि प्रज्वल रेवन्ना काण्ड में उनकी क्या राय है.
प्रज्वल रेवन्ना को लेकर दिया बयान
बता दें कि, प्रज्वल रेवन्ना के कथित विवादित वीडियो मामले में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के कर्नाटक प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर भी बयान दिया है. यादव ने कहा कि "मैं बहन अर्चना चिटनीस से कहता हूं, जो उनके भाजपा के उम्मीदवार है, उनके 3 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं. क्या भाजपा का महिला नेतृत्व वहां चलकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा? अगर बीजेपी रेवन्ना और प्रज्वल का विरोध करते हैं, तो कांग्रेस भी उनके साथ विरोध करेंगी.
यहां पढ़ें... महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत, जीतू पटवारी ने ये फिर साबित किया : विश्वास सारंग पूर्व मंत्री पर 'रस वचन' PCC चीफ के लिए बने 'जहर', इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर दर्ज कराई FIR |
बयान का गलत मतलब निकाला गया
अरुण यादव ने कहा कि ''जीतू पटवारी के बयान का यह आशय नहीं था. उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. इससे प्रदेश की मातृ शक्ति आहत हुई है. इमरती देवी सीनियर लीडर हैं, वो कांग्रेस में भी रह चुकी है. मैं जीतू पटवारी के तरफ से सार्वजनिक रूप से मातृ शक्ति और इमरती देवी से माफी मांगता हूं.