बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में रहने वाले चौकसे परिवार ने बेटी के जन्म के बाद सराहनीय कदम उठाया है. बेटी होने पर उन्होंने जश्न मनाया. दरअसल, समाज में बेटी को बराबरी का दर्जा दिलाने व बेटी बचाओ मुहिम के तहत विजय चौकसे ने बिटिया का धूमधाम के साथ गृह प्रवेश कराया. विजय चौकसे के घर मे दूसरी बेटी ने जन्म लिया है. इससे उनके घर मे खुशियां दोगुनी हो गई हैं. उन्होंने बेटी का गृह प्रवेश बड़े ही निराले अंदाज में आतिशबाजी और ढोल-ताशो के साथ किया.
बेटी होने से परिवार की खुशियां दोगुनी हुईं
बेटी के स्वागत का ये नजारा जिसने भी देखा तो वह देखता ही रह गया. सबसे पहले पूरे घर को फूलों से सजाया गया. इसके बाद ढोल ताशों की धुन पर बेटी का गृह प्रवेश कराया. परिवार के सदस्यों ने बेटी की अगुवाई भव्य स्वागत से किया. बता दें कि नेपानगर के बुधवारा मार्केट निवासी कॉन्ट्रेक्टर विजय चौकसे के घर कन्या ने जन्म लिया तो खुशियां दोगुनी हो गईं. कन्या के घर पहुंचते ही आतिशबाजी की गई. नगर में बेटी के इस तरह गृह प्रवेश और स्वागत देखहर कोई प्रसन्नतापूर्वक आयोजन को देखता रह गया.
ये खबरें भी पढ़ें... कांधा दिया हांडी उठाई, बुरहानपुर में पिता को मुखाग्नि देकर डॉक्टर बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज |
चौकसे परिवार की हर कोई कर रहा तारीफ
लोगों ने चौकसे परिवार के इस अनोखे अंदाज में गृह प्रवेश को जमकर तारीफ की है. दो वर्ष पहले भी बड़ी बेटी मनुश्री के जन्म पर इसी तरह भव्य स्वागत किया गया था. एक बार फिर दो वर्ष बाद चौकसे परिवार में दूसरी बेटी ने जन्म लिया है, इसके बाद घर में जश्न का माहौल बन गया. अब छोटी बिटिया अवंशी के प्रथम बार घर आगमन पर चौकसे परिवार ने एक बार फिर समाज को बेटियों के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखने का संदेश देने का प्रयास किया है. बेटी के ताऊजी नरेश चौकसे ने बताया "बेटियों को समाज में बेटों के बराबरी का मान-सम्मान देना चाहिए."