ETV Bharat / state

दूसरी बेटी के जन्म लेने पर जश्न, आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों से कराया 'लाड़ली लक्ष्मी' का गृह प्रवेश - Daughter Birth Celebrations - DAUGHTER BIRTH CELEBRATIONS

बेटों से किसी भी मामले में बेटियां कम नहीं हैं. बुरहानपुर में एक परिवार ने घर में दूसरी बेटी का जन्म लेने के बाद आतिशबाजी और गर्मजोशी से गृह प्रवेश कराया. परिवार का कहना है कि बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं.

Daughter Birth Celebrations
दूसरे बेटी के जन्म लेने पर जश्न (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 1:14 PM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में रहने वाले चौकसे परिवार ने बेटी के जन्म के बाद सराहनीय कदम उठाया है. बेटी होने पर उन्होंने जश्न मनाया. दरअसल, समाज में बेटी को बराबरी का दर्जा दिलाने व बेटी बचाओ मुहिम के तहत विजय चौकसे ने बिटिया का धूमधाम के साथ गृह प्रवेश कराया. विजय चौकसे के घर मे दूसरी बेटी ने जन्म लिया है. इससे उनके घर मे खुशियां दोगुनी हो गई हैं. उन्होंने बेटी का गृह प्रवेश बड़े ही निराले अंदाज में आतिशबाजी और ढोल-ताशो के साथ किया.

ढोल नगाड़ों से कराया 'लाड़ली लक्ष्मी' का गृह प्रवेश (ETV BHARAT)

बेटी होने से परिवार की खुशियां दोगुनी हुईं

बेटी के स्वागत का ये नजारा जिसने भी देखा तो वह देखता ही रह गया. सबसे पहले पूरे घर को फूलों से सजाया गया. इसके बाद ढोल ताशों की धुन पर बेटी का गृह प्रवेश कराया. परिवार के सदस्यों ने बेटी की अगुवाई भव्य स्वागत से किया. बता दें कि नेपानगर के बुधवारा मार्केट निवासी कॉन्ट्रेक्टर विजय चौकसे के घर कन्या ने जन्म लिया तो खुशियां दोगुनी हो गईं. कन्या के घर पहुंचते ही आतिशबाजी की गई. नगर में बेटी के इस तरह गृह प्रवेश और स्वागत देखहर कोई प्रसन्नतापूर्वक आयोजन को देखता रह गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

इस परिवार में तीन पीढ़ी बाद हुआ बेटी का जन्म, फूल बिछाकर किया नन्ही परी का स्वागत, डीजे की धुन पर ठुमके लोग

कांधा दिया हांडी उठाई, बुरहानपुर में पिता को मुखाग्नि देकर डॉक्टर बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज

चौकसे परिवार की हर कोई कर रहा तारीफ

लोगों ने चौकसे परिवार के इस अनोखे अंदाज में गृह प्रवेश को जमकर तारीफ की है. दो वर्ष पहले भी बड़ी बेटी मनुश्री के जन्म पर इसी तरह भव्य स्वागत किया गया था. एक बार फिर दो वर्ष बाद चौकसे परिवार में दूसरी बेटी ने जन्म लिया है, इसके बाद घर में जश्न का माहौल बन गया. अब छोटी बिटिया अवंशी के प्रथम बार घर आगमन पर चौकसे परिवार ने एक बार फिर समाज को बेटियों के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखने का संदेश देने का प्रयास किया है. बेटी के ताऊजी नरेश चौकसे ने बताया "बेटियों को समाज में बेटों के बराबरी का मान-सम्मान देना चाहिए."

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में रहने वाले चौकसे परिवार ने बेटी के जन्म के बाद सराहनीय कदम उठाया है. बेटी होने पर उन्होंने जश्न मनाया. दरअसल, समाज में बेटी को बराबरी का दर्जा दिलाने व बेटी बचाओ मुहिम के तहत विजय चौकसे ने बिटिया का धूमधाम के साथ गृह प्रवेश कराया. विजय चौकसे के घर मे दूसरी बेटी ने जन्म लिया है. इससे उनके घर मे खुशियां दोगुनी हो गई हैं. उन्होंने बेटी का गृह प्रवेश बड़े ही निराले अंदाज में आतिशबाजी और ढोल-ताशो के साथ किया.

ढोल नगाड़ों से कराया 'लाड़ली लक्ष्मी' का गृह प्रवेश (ETV BHARAT)

बेटी होने से परिवार की खुशियां दोगुनी हुईं

बेटी के स्वागत का ये नजारा जिसने भी देखा तो वह देखता ही रह गया. सबसे पहले पूरे घर को फूलों से सजाया गया. इसके बाद ढोल ताशों की धुन पर बेटी का गृह प्रवेश कराया. परिवार के सदस्यों ने बेटी की अगुवाई भव्य स्वागत से किया. बता दें कि नेपानगर के बुधवारा मार्केट निवासी कॉन्ट्रेक्टर विजय चौकसे के घर कन्या ने जन्म लिया तो खुशियां दोगुनी हो गईं. कन्या के घर पहुंचते ही आतिशबाजी की गई. नगर में बेटी के इस तरह गृह प्रवेश और स्वागत देखहर कोई प्रसन्नतापूर्वक आयोजन को देखता रह गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

इस परिवार में तीन पीढ़ी बाद हुआ बेटी का जन्म, फूल बिछाकर किया नन्ही परी का स्वागत, डीजे की धुन पर ठुमके लोग

कांधा दिया हांडी उठाई, बुरहानपुर में पिता को मुखाग्नि देकर डॉक्टर बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज

चौकसे परिवार की हर कोई कर रहा तारीफ

लोगों ने चौकसे परिवार के इस अनोखे अंदाज में गृह प्रवेश को जमकर तारीफ की है. दो वर्ष पहले भी बड़ी बेटी मनुश्री के जन्म पर इसी तरह भव्य स्वागत किया गया था. एक बार फिर दो वर्ष बाद चौकसे परिवार में दूसरी बेटी ने जन्म लिया है, इसके बाद घर में जश्न का माहौल बन गया. अब छोटी बिटिया अवंशी के प्रथम बार घर आगमन पर चौकसे परिवार ने एक बार फिर समाज को बेटियों के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखने का संदेश देने का प्रयास किया है. बेटी के ताऊजी नरेश चौकसे ने बताया "बेटियों को समाज में बेटों के बराबरी का मान-सम्मान देना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.