ETV Bharat / state

बुरहानपुर में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर - Burhanpur Bulldozer action - BURHANPUR BULLDOZER ACTION

बुरहानपुर में मासूम बालिका से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. आरोपी की दुकान भी जमींदोज कर दी गई.

BURHANPUR BULLDOZER ACTION
बुरहानपुर में प्रशासन का चला बुलडोजर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 3:36 PM IST

दुष्कर्म व हत्या के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर (ETV BHARAT)

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा स्थित आरोपी के मकान पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की. 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या के आरोपी के घर पर जिला प्रशासन ने सख़्ती से कार्रवाई की. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया. साथ ही आरोपी की मैकेनिक की दुकान को भी जमींदोज कर दिया गया है.

कार्रवाई के दौरान रास्तों को किया बंद

कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार रामलाल पगारे, एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस प्रशासन क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी में जुटा रहा. आरोपी के घर के आसपास बेरिकेटिंग करके रास्ता बंद कर दिया गया. ताकि लोगों की अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो. प्रशासन ने राजस्व, नगर निगम और पुलिस विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

देवास में गोकशी के मामले में चला बुलडोजर, आरोपी आमीन का मकान किया गया जमींदोज

गुना में बुलडोजर से इंसाफ! युवती के मुंह में मिर्ची व फेवीक्विक डालने वाले आरोपी का घर ढहाया

आरोपी ने किया था अतिरिक्त निर्माण

संयुक्त टीम ने मासूम के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी के प्रतापपुरा स्थित मकान के 167 वर्ग फीट हिस्से ढहाया. इसके अलावा आरोपी के मैकेनिक दुकान पर भी बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया है. ज्ञात हो कि बुधवार को शहरवासियों ने आक्रोश रैली निकालकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने और उसके मकान को तोड़ने की मांग की थी. प्रशासन गुरुवार को बुलडोजर और मजदूरों की टीम लेकर प्रतापपुरा पहुंचा, जहां आरोपी के मकान को ऊपरी हिस्से को हेमर मशीन की सहायता से तोड़ना शुरू किया. कार्रवाई के बाद जनता ने प्रशासन की सराहना की. नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया "अतिरिक्त जगह पर बने मकान के हिस्से को तोड़ा गया है."

दुष्कर्म व हत्या के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर (ETV BHARAT)

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा स्थित आरोपी के मकान पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की. 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या के आरोपी के घर पर जिला प्रशासन ने सख़्ती से कार्रवाई की. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया. साथ ही आरोपी की मैकेनिक की दुकान को भी जमींदोज कर दिया गया है.

कार्रवाई के दौरान रास्तों को किया बंद

कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार रामलाल पगारे, एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस प्रशासन क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी में जुटा रहा. आरोपी के घर के आसपास बेरिकेटिंग करके रास्ता बंद कर दिया गया. ताकि लोगों की अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो. प्रशासन ने राजस्व, नगर निगम और पुलिस विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

देवास में गोकशी के मामले में चला बुलडोजर, आरोपी आमीन का मकान किया गया जमींदोज

गुना में बुलडोजर से इंसाफ! युवती के मुंह में मिर्ची व फेवीक्विक डालने वाले आरोपी का घर ढहाया

आरोपी ने किया था अतिरिक्त निर्माण

संयुक्त टीम ने मासूम के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी के प्रतापपुरा स्थित मकान के 167 वर्ग फीट हिस्से ढहाया. इसके अलावा आरोपी के मैकेनिक दुकान पर भी बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया है. ज्ञात हो कि बुधवार को शहरवासियों ने आक्रोश रैली निकालकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने और उसके मकान को तोड़ने की मांग की थी. प्रशासन गुरुवार को बुलडोजर और मजदूरों की टीम लेकर प्रतापपुरा पहुंचा, जहां आरोपी के मकान को ऊपरी हिस्से को हेमर मशीन की सहायता से तोड़ना शुरू किया. कार्रवाई के बाद जनता ने प्रशासन की सराहना की. नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया "अतिरिक्त जगह पर बने मकान के हिस्से को तोड़ा गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.