बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर बीजेपी नेताओं के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. दरअसल, बुधवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बुरहानपुर संगठन प्रभारी कल्याण अग्रवाल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनीस, विधायक मंजू दादू मौजूद रहे. इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर ने खूब हंगामा किया.
नेपानगर के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा
बीजेपी नेता अनिल राठौर ने जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने पर नेपानगर क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया. राठौर ने मीडिया से चर्चा में कहा "उन्हें बैठक की सूचना नहीं दी गई, जबकि अन्य जिला पंचायत सदस्यों को बुलाया गया है." मीटिंग में हंगामा होने के सवाल पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया से हाथ जोड़ लिए. बीजेपी नेताओं ने मीडिया से कैमरे बंद करने का आग्रह किया. नेपानगर विधायक मंजू दादू ने मीडिया के कैमरे बंद कराए, ताकि बीजेपी की गुटबाजी जनता के सामने उजागर न हो पाए.
संगठन प्रभारी ने जताई नाराजगी
इस मामले में बीजेपी के बुरहानपुर संगठन प्रभारी कल्याण अग्रवाल का कहना है "जब हंगामा मीडिया में गर्माएगा तो तो ऊपर के संगठन को हम क्या जवाब देंगे." उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर नाराजगी जताई है. साथ ही कहा कि वह इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पार्टी आलाकमान को देंगे, ताकि नाराजगी दूर की जा सके. बता दें कि इससे पहले निमाड़ के दिग्गज नेता स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी से बगावत की थी, उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारियों ने इस्तीफे सौंप दिए थे.
ये खबरें भी पढ़ें... विजयपुर उप चुनाव में अपने ही बढ़ाएंगे भाजपा की परेशानी, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान रामनिवास रावत की बढ़ सकती है मुश्किलें, बीजेपी में उठे विद्रोह के स्वर, पूर्व विधायक ने मांगा टिकट |
बीजेपी में पहले भी गुटबाजी दिखी
विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की गुटबाजी कई बार सड़क पर आई थी. इसके बाद भी कई बार इस प्रकार के सीन देखे गए. वहीं, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ मनोज माने ने गुटबाजी व हंगामे की घटना को घर का मसला बताकर गोलमोल जवाब दिया. बता दें कि खंडवा व बुरहानपुर में बीजेपी में एक नहीं बल्कि कई गुट हैं, जो समय-समय पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं.