बुरहानपुर। जिले के 65 से ज्यादा गांवों में तेज आंधी तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. दरअसल, शनिवार और रविवार का दिन केला उत्पादक किसानों के लिए तबाही लेकर आया, इससे 65 से ज्यादा गांवों में किसानों की केले की फसल तबाह हो गई है. इस तबाही में किसानों की करोड़ों की फसल तहसनहस हो गिर गई है. किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गए हैं. वहीं प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन को जल्द सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर भव्या मित्तल ने तुरंत सर्वे दल गठित किया है. सर्वे दल प्रभावित गांवों में किसानों के खेतों में पहुंचकर सर्वे में जुट गया है. इस दल में एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित राजस्व अमला शामिल है.
इन गावों में फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ
बता दें कि जिन गांवों के केला उत्पादक किसानों की फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है, उनमें शाहपुर क्षेत्र के बंभाड़ा, खामनी, भावसा, बक्खारी, धामनगांव, बोरसल, दापोरा, चापोरा, इच्छापुर, वारोली, भोटा, शामिल है. इसके अलावा नेपानगर क्षेत्र के दर्यापुर, खड़कोद, जैनाबाद, नसीराबाद, सारोला, अंबाड़ा, टीटगांव सहित अन्य गांव शामिल हैं. तेज आंधी तूफान और बारिश ने इन गांवों में किसानों खड़ी फसलों जमींदोज कर दी है, फसल बर्बाद होने के बाद किसान परेशान हैं.
किसानों के सामने कर्ज लौटने का संकट
किसानों के सामने परिवार के भरण पोषण की चिंता मंडराने लगी है, इन किसानों में से कुछ ने सोसायटियों से कर्ज उठाया है. फसल तबाह होने से उनके सामने कर्ज लौटने के संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में पीड़ित किसानों ने उचित मुआवजा की मांग की है, उनका कहना है कि जल्द से जल्द सर्वे का काम पूरा कराकर मुआवजा वितरित किया जाएगा, ताकि इससे किसानों को राहत मिले.
ये भी पढ़ें: बिन पानी सब सून, बुरहानपुर में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं लोग, कई किलोमीटर दूर से ला रहे पानी हरदा में ऐसा आंधी-तूफान कि उड़ गए घरों के टीन शेड, मासूम बच्चों सहित कई ग्राणीण घायल |
कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि "बीते दिनों तेज आंधी तूफान और बारिश से 65 गांवों में किसानों की केला फसल बर्बाद हुई है. सर्वे दल गठित कर सर्वे कार्य में लगाया है, लेकिन कल भी कुछ गांवों में नुकसान हुआ है, इससे आंकड़ा बढ़ेगा. जैसे जैसे सर्वे होगा उसका प्रकाशन करेंगे, ताकि लोग आपत्ति लगा सकेंगे. एक सप्ताह में सर्वे पूरा कर लिया जाएगा.आरबीसी 6/4 के तहत मुआवजा वितरित किया जाएगा."