ETV Bharat / state

बुरहानपुर में आग की चपटे में कृषि मंडी, दो गोडाउन सहित पिकअप में लगी आग, लाखों का नुकसान - Fire in two godowns in Burhanpur - FIRE IN TWO GODOWNS IN BURHANPUR

बुरहानपुर में कृषि मंडी आग की चपेट में आ गई. दो गोडाउन सहित पिकअप में आग लगने से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

FIRE IN TWO GODOWNS IN BURHANPUR
दो गोडाउन सहित पिकअप में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 8:45 AM IST

Updated : May 29, 2024, 9:06 AM IST

बुरहानपुर। जिले में खंडवा रोड स्थित सावित्री बाई फुले कृषि मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस आग की लपटे देखकर मंडी में अफरा-तफरी माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने तुरंत नगर निगम के दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. आग इतनी भयावह थी कि गोदाम के पास तरबूज से भरे एक पिकअप वाहन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम की दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इसमें 6 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई गई है.

बुरहानपुर में दो गोडाउन में लगी आग (ETV BHARAT)

लाखों का नुकसान, मंडी प्रशासन पर लगे आरोप

बताया जा रहा है कि जिन गोडाउनों में आग लगी है, उसमें फल व्यापारियों के लाखों रुपए कीमत की सामग्री रखी हुई थी. इसमें तरबूज और प्लास्टिक के कैरेट शामिल हैं. आग की घटना के बाद पीडित व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आक्रोशित व्यापारियों का गुस्सा मंडी प्रशासन पर फूटा है. व्यापारियों का कहना है कि ''मंडी परिसर असामाजिक तत्वों और नशेडियों का अड्डा बन गया है. मंडी प्रशासन व मंडी के कर्मचारी हर महीने हजारों तनख्वाह पा रहे हैं, लेकिन मंडी के रखरखाव और देखभाल पर उनका कोई ध्यान नहीं है.'' नाराज व्यापारियों ने इसकी शिकायत अब जिला प्रशासन से करने की बात कही है.

Pickup vehicle burnt to ashes in burhanpur
पिकअप वाहन जलकर खाक (ETV BHARAT)

Also Read:

सावधान! फोन के लिए खतरनाक है गर्मी, पन्ना में पेंट की जेब में रखे मोबाइल में लगी आग, फिर हुआ यह... - Panna Mobile Fire Case

राजगढ़ में भीषण गर्मी के बीच आग का गोला बनी चलती हुई कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Bruning Car Video

उज्जैन में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तस्वीरें दिल दहलाने वाली - Ujjain Tyre Factory Fire

आग की चपेट में आया पिकअप वाहन

जानकारी के मुताबिक, इस आगजनि की घटना में दोनों व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो गया है. जबकि एक पिकअप वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है. पिकअप मालिक दीपक सोनवने ने बताया कि ''दोपहर में पिकअप में बड़ा बोरगांव से तरबूज भरकर बुरहानपुर मंडी पहुंचा था. ड्राइवर गाड़ी छाया के नीचे लगाकर गया था, थोड़ी देर बाद आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो देखा कि पिकअप में भीषण आग लगी है. मैं आग के कारणों का पता लगाने की लिए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराऊंगा.''

बुरहानपुर। जिले में खंडवा रोड स्थित सावित्री बाई फुले कृषि मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस आग की लपटे देखकर मंडी में अफरा-तफरी माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने तुरंत नगर निगम के दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. आग इतनी भयावह थी कि गोदाम के पास तरबूज से भरे एक पिकअप वाहन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम की दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इसमें 6 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई गई है.

बुरहानपुर में दो गोडाउन में लगी आग (ETV BHARAT)

लाखों का नुकसान, मंडी प्रशासन पर लगे आरोप

बताया जा रहा है कि जिन गोडाउनों में आग लगी है, उसमें फल व्यापारियों के लाखों रुपए कीमत की सामग्री रखी हुई थी. इसमें तरबूज और प्लास्टिक के कैरेट शामिल हैं. आग की घटना के बाद पीडित व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आक्रोशित व्यापारियों का गुस्सा मंडी प्रशासन पर फूटा है. व्यापारियों का कहना है कि ''मंडी परिसर असामाजिक तत्वों और नशेडियों का अड्डा बन गया है. मंडी प्रशासन व मंडी के कर्मचारी हर महीने हजारों तनख्वाह पा रहे हैं, लेकिन मंडी के रखरखाव और देखभाल पर उनका कोई ध्यान नहीं है.'' नाराज व्यापारियों ने इसकी शिकायत अब जिला प्रशासन से करने की बात कही है.

Pickup vehicle burnt to ashes in burhanpur
पिकअप वाहन जलकर खाक (ETV BHARAT)

Also Read:

सावधान! फोन के लिए खतरनाक है गर्मी, पन्ना में पेंट की जेब में रखे मोबाइल में लगी आग, फिर हुआ यह... - Panna Mobile Fire Case

राजगढ़ में भीषण गर्मी के बीच आग का गोला बनी चलती हुई कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Bruning Car Video

उज्जैन में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तस्वीरें दिल दहलाने वाली - Ujjain Tyre Factory Fire

आग की चपेट में आया पिकअप वाहन

जानकारी के मुताबिक, इस आगजनि की घटना में दोनों व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो गया है. जबकि एक पिकअप वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है. पिकअप मालिक दीपक सोनवने ने बताया कि ''दोपहर में पिकअप में बड़ा बोरगांव से तरबूज भरकर बुरहानपुर मंडी पहुंचा था. ड्राइवर गाड़ी छाया के नीचे लगाकर गया था, थोड़ी देर बाद आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो देखा कि पिकअप में भीषण आग लगी है. मैं आग के कारणों का पता लगाने की लिए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराऊंगा.''

Last Updated : May 29, 2024, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.