ETV Bharat / state

बुरहानपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो मॉल और एक स्टोर्स को कराया बंद, आग बुझाने के नहीं थे साधन - malls and store closed in burhanpur - MALLS AND STORE CLOSED IN BURHANPUR

बुरहानपुर प्रशासन ने शहर में 2 मॉल और एक स्टोर को बंद करा दिया है, क्योंकि यहां आग बुझाने के उपकरण नहीं मिले थे. दरअसल प्रशासन ने गुजरात के गेमिंग जोन और दिल्ली के बेबी केयर हॉस्पिटल में अग्निकांड की घटनाओं से सबक लिया है. लिहाजा लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले मॉल और स्टोर पर ताला लगा दिया.

MALLS AND STORE CLOSED IN BURHANPUR
बुरहानपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 9:57 AM IST

बुरहानपुर। गुजरात के गेमिंग जोन और दिल्ली के बेबी केयर में भीषण आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने सबक लिया है. शहर में संचालित मॉल और बड़े स्टोर्स के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है. दरअसल आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मॉल व स्टोर्स में आग बुझाने के संसाधन की कमियां और सिस्टम में लापरवाही बरतने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. बुधवार को दूसरे दिन एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने पाकीजा मॉल, ओम मॉल सहित प्रियंका बैंगल्स को तीन दिनों के लिए बंद करवाया है.

दो मॉल और एक स्टोर्स को कराया बंद (Etv Bharat)

2 मॉल और एक स्टोर को कराया बंद

बता दें कि, कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक के नेतृत्व में राजस्व व नगर निगम के अफसरों ने बड़े-बड़े रेस्टोरेंट व शॉपिंग मॉल की जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित निगम इंजीनियर प्रेमलाल साहू ने शहर के 2 शॉपिंग मॉल और एक स्टोर्स मे आग से बचाव के लिए फायर एनओसी सहित अन्य संसाधनों की जांच की. इस कार्रवाई में जांच दल में शामिल अधिकारियों ने इंदौर-इच्छापुर रोड स्थित पाकीजा मॉल, कमल चौक स्थित ओम मॉल और गांधी चौक स्थित प्रियंका बैंगल्स को बंद कराया है.

संस्थानों में मिली अनियमितताएं, संचलकों को हिदायत

जांच के दौरान इन संस्थानों में कई अनियमितताएं पाई गई हैं, इसके बाद अफसरों ने बड़ा एक्शन लिया है. जांच दल ने पाकीजा, ओम मॉल और प्रियंका बेंगल्स को तीन दिन के लिए बंद किया है. तीनों संस्थानों के संचालकों को जल्द संसाधन जुटाने की हिदायत दी गई है. तय समय सीमा में निर्देश का पालन नहीं करने के बाद कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

Also Read:

तीन दिन में हटाएं अवैध होर्डिंग्स वरना...मुंबई घाटकोपर हादसे के बाद 7 एजेंसियों को नोटिस जारी - Notice To 7 Advertising Agencies

मुरैना में रेत माफिया पर कार्रवाई, मकानों पर चला बुलडोजर, ट्रैक्टर से कुचलकर की थी शिक्षक की हत्या - Morena Action On Sand Mafia

बुरहानपुर का तुलसी मॉल सील, ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट में भी नहीं मिले आग से बचाव के साधन - Burhanpur Tulsi Mall Sealed

यहां पाई गई कमियां

1- सबसे पहले अधिकारियों का जांच दल इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित पाकीजा मॉल पहुंचा. यहां अधिकारियों को फायर एक्सटिंग्विशर सहित अन्य संसाधन पर्याप्त नहीं मिले. आपात स्थिति में फायर एग्जिट की समुचित व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे हालात में फायर फाइटर जाने की जगह तक नहीं पाई गई. यदि आगजनी की घटना घटित हो जाए तो अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सकते, इसके बाद तीन दिन के लिए मॉल बंद कराया है.

2- इसके बाद अधिकारी कमल चौक स्थित ओम मॉल पहुंचे, यहां संचालक से दस्तावेजों दिखाने को कहा तो पता चला कि उनके पास मॉल निर्माण संबंधी अनुमति तक नहीं है. वह पानी के नाम पर एक बोतल तक नहीं दिखा पाए, इस पर भी एक्शन लिया है और मॉल बंद कराया गया.

3- इसी तरह गांधी चौक स्थित प्रियंका बैंगल्स में आग बुझाने हेतु कोई साधन और पानी की व्यवस्था नहीं मिली. सभी संस्थानों में कमियां मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है.

बुरहानपुर। गुजरात के गेमिंग जोन और दिल्ली के बेबी केयर में भीषण आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने सबक लिया है. शहर में संचालित मॉल और बड़े स्टोर्स के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है. दरअसल आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मॉल व स्टोर्स में आग बुझाने के संसाधन की कमियां और सिस्टम में लापरवाही बरतने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. बुधवार को दूसरे दिन एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने पाकीजा मॉल, ओम मॉल सहित प्रियंका बैंगल्स को तीन दिनों के लिए बंद करवाया है.

दो मॉल और एक स्टोर्स को कराया बंद (Etv Bharat)

2 मॉल और एक स्टोर को कराया बंद

बता दें कि, कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक के नेतृत्व में राजस्व व नगर निगम के अफसरों ने बड़े-बड़े रेस्टोरेंट व शॉपिंग मॉल की जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित निगम इंजीनियर प्रेमलाल साहू ने शहर के 2 शॉपिंग मॉल और एक स्टोर्स मे आग से बचाव के लिए फायर एनओसी सहित अन्य संसाधनों की जांच की. इस कार्रवाई में जांच दल में शामिल अधिकारियों ने इंदौर-इच्छापुर रोड स्थित पाकीजा मॉल, कमल चौक स्थित ओम मॉल और गांधी चौक स्थित प्रियंका बैंगल्स को बंद कराया है.

संस्थानों में मिली अनियमितताएं, संचलकों को हिदायत

जांच के दौरान इन संस्थानों में कई अनियमितताएं पाई गई हैं, इसके बाद अफसरों ने बड़ा एक्शन लिया है. जांच दल ने पाकीजा, ओम मॉल और प्रियंका बेंगल्स को तीन दिन के लिए बंद किया है. तीनों संस्थानों के संचालकों को जल्द संसाधन जुटाने की हिदायत दी गई है. तय समय सीमा में निर्देश का पालन नहीं करने के बाद कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

Also Read:

तीन दिन में हटाएं अवैध होर्डिंग्स वरना...मुंबई घाटकोपर हादसे के बाद 7 एजेंसियों को नोटिस जारी - Notice To 7 Advertising Agencies

मुरैना में रेत माफिया पर कार्रवाई, मकानों पर चला बुलडोजर, ट्रैक्टर से कुचलकर की थी शिक्षक की हत्या - Morena Action On Sand Mafia

बुरहानपुर का तुलसी मॉल सील, ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट में भी नहीं मिले आग से बचाव के साधन - Burhanpur Tulsi Mall Sealed

यहां पाई गई कमियां

1- सबसे पहले अधिकारियों का जांच दल इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित पाकीजा मॉल पहुंचा. यहां अधिकारियों को फायर एक्सटिंग्विशर सहित अन्य संसाधन पर्याप्त नहीं मिले. आपात स्थिति में फायर एग्जिट की समुचित व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे हालात में फायर फाइटर जाने की जगह तक नहीं पाई गई. यदि आगजनी की घटना घटित हो जाए तो अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सकते, इसके बाद तीन दिन के लिए मॉल बंद कराया है.

2- इसके बाद अधिकारी कमल चौक स्थित ओम मॉल पहुंचे, यहां संचालक से दस्तावेजों दिखाने को कहा तो पता चला कि उनके पास मॉल निर्माण संबंधी अनुमति तक नहीं है. वह पानी के नाम पर एक बोतल तक नहीं दिखा पाए, इस पर भी एक्शन लिया है और मॉल बंद कराया गया.

3- इसी तरह गांधी चौक स्थित प्रियंका बैंगल्स में आग बुझाने हेतु कोई साधन और पानी की व्यवस्था नहीं मिली. सभी संस्थानों में कमियां मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.