ETV Bharat / state

बुरहानपुर के 4700 किसानों को सरकार देगी 65 करोड़ का मुआवजा, जानिए क्या है पूरा मामला - Burhanpur banana crop compensation - BURHANPUR BANANA CROP COMPENSATION

बुरहानपुर जिले में आंधी और बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को सूची भेजकर 65 करोड़ रुपए की मांग की है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सर्वे करने के निर्देश दिए थे. जिले के 70 गांवों के 4700 किसानों को अब सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा.

BURHANPUR BANANA CROP COMPENSATION
4700 किसानों को प्रदेश सरकार देगी 65 करोड़ रुपए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 9:49 PM IST

बुरहानपुर। जिले में विगत दिनों तेज आंधी और बारिश ने एक पखवाडे में हजारों किसानों की केला की फसल पर कहर बरपाया था. इससे केला किसानों की खडी फसल तबाह हो गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को नुकसान का सर्वे कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे. अब सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने राज्य शासन को करीब 65 करोड़ की मुआवजा राशि की सूची बनाकर भेजी है. साथ ही जिन लोगों के मकानों को क्षति हुई है, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा. कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा शीघ्र ही प्रभावित किसानों को मुआवजा राशी उनके खातों में भेजना शुरू कर दी जाएगी.

बुरहानपुर के 4700 किसानों को प्रदेश सरकार देगी 65 करोड़ रुपए (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ सर्वे

बीते दिनों जिले के 70 गांवों में आफत की बारिश ने लोगों के मकानों और फसलों कहर ढाया था. इसमें नेपानगर तहसील, खकनार तहसील और शाहपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खड़ी केला की फसल जमींदोज हो गई थी. इससे प्रभावित हजारों लोगों का भारी नुकसान हुआ था. फसल नुकसान के बाद पीड़ित किसानों ने सरकार से सर्वे कराकर मुआवजा राशि की गुहार लगाई थी. तब मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों का सर्वे कराया है.

Burhanpur banana crop compensation
खराब हुई थी किसानों की केला की फसल (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

बुरहानपुर में आंधी तूफान ने किसानों पर ढाया कहर, केले की फसल बर्बाद, अब प्रशासन से आखिरी आस

खेती को बंजर होने से बचाएगी ये मशीन, कम पानी और खर्चे से फसल की बम्पर होगी पैदावार

किसानों ने लगाए सर्वे सूची में लापरवाही के आरोप

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुरहानपुर, नेपानगर एसडीएम, तहसीलदार को सर्वे के काम में लगाया. उन्होंने पटवारियों के माध्यम से सर्वे कराकर नुकसान का आकंलन किया है. इसकी सूची कलेक्टर को सौंपी थी. कलेक्टर ने 4700 किसानों के नुकसान की सूची सरकार को भेजी है. इधर लोनी गांव के किसानों ने सर्वे सूची में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कलेक्टर से मिलकर दोबारा सर्वे कराने की मांग की है. इस मामलें में उन्होंने किसानों को जांच कराने का भरोसा दिलाया है. डीएम भव्या मित्तल ने कहा आरबीसी 6/4 के तहत प्रकरण तैयार किए गए हैं, शीघ्र ही प्रभावित किसानों को मुआवजा राशी उनके खातों में भेजना शुरू कर दी जाएगी.

बुरहानपुर। जिले में विगत दिनों तेज आंधी और बारिश ने एक पखवाडे में हजारों किसानों की केला की फसल पर कहर बरपाया था. इससे केला किसानों की खडी फसल तबाह हो गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को नुकसान का सर्वे कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे. अब सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने राज्य शासन को करीब 65 करोड़ की मुआवजा राशि की सूची बनाकर भेजी है. साथ ही जिन लोगों के मकानों को क्षति हुई है, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा. कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा शीघ्र ही प्रभावित किसानों को मुआवजा राशी उनके खातों में भेजना शुरू कर दी जाएगी.

बुरहानपुर के 4700 किसानों को प्रदेश सरकार देगी 65 करोड़ रुपए (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री के आदेश पर हुआ सर्वे

बीते दिनों जिले के 70 गांवों में आफत की बारिश ने लोगों के मकानों और फसलों कहर ढाया था. इसमें नेपानगर तहसील, खकनार तहसील और शाहपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खड़ी केला की फसल जमींदोज हो गई थी. इससे प्रभावित हजारों लोगों का भारी नुकसान हुआ था. फसल नुकसान के बाद पीड़ित किसानों ने सरकार से सर्वे कराकर मुआवजा राशि की गुहार लगाई थी. तब मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों का सर्वे कराया है.

Burhanpur banana crop compensation
खराब हुई थी किसानों की केला की फसल (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

बुरहानपुर में आंधी तूफान ने किसानों पर ढाया कहर, केले की फसल बर्बाद, अब प्रशासन से आखिरी आस

खेती को बंजर होने से बचाएगी ये मशीन, कम पानी और खर्चे से फसल की बम्पर होगी पैदावार

किसानों ने लगाए सर्वे सूची में लापरवाही के आरोप

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुरहानपुर, नेपानगर एसडीएम, तहसीलदार को सर्वे के काम में लगाया. उन्होंने पटवारियों के माध्यम से सर्वे कराकर नुकसान का आकंलन किया है. इसकी सूची कलेक्टर को सौंपी थी. कलेक्टर ने 4700 किसानों के नुकसान की सूची सरकार को भेजी है. इधर लोनी गांव के किसानों ने सर्वे सूची में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कलेक्टर से मिलकर दोबारा सर्वे कराने की मांग की है. इस मामलें में उन्होंने किसानों को जांच कराने का भरोसा दिलाया है. डीएम भव्या मित्तल ने कहा आरबीसी 6/4 के तहत प्रकरण तैयार किए गए हैं, शीघ्र ही प्रभावित किसानों को मुआवजा राशी उनके खातों में भेजना शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.