ETV Bharat / state

गधों के सिर से सींग नहीं गधे ही गायब, बुरहानपुर में अधिकारी सुनकर हुए लोटपोट फिर एक्शन में - Burhanpur 25 donkeys stolen

गधों के सिर से सींग गायब होने वाली कहावत तो सुनी होगी लेकिन इस बार मामला अलग है. बुरहानपुर में सींग नहीं गधे ही गायब हो गए. जब अधिकारियों ने ये फरियाद सुनी तो पहले तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए और फिर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

BURHANPUR 25 DONKEYS STOLEN
25 गंधों की चोरी का मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 11:26 AM IST

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में एक अनूठा मामला पहुंचा है. जनसुनवाई में आए प्रजापति समाज के लोगों ने अपने 25 गधों की चोरी की एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है. दरअसल इन गधा मालिकों के गधे 4 दिन से लापता हैं. पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में भी उन्होंने इसकी तलाश कर ली है, लेकिन गधों का कोई पता नहीं चला.

गधा मालिक बोले हमारे सामने खड़ा हो गया रोजगार का संकट (ETV Bharat)

गधा मालिकों ने जनसुनवाई में की शिकायत

गधा मालिक अब चाहते हैं कि उनके गधों की चोरी की एफआईआर दर्ज की जाए, लेकिन शहर के कोतवाली थाना और शिकारपुरा थाना एफआईआर लिखने को लेकर एक दूसरे पर ढोल रहे हैं. जिससे परेशान होकर पीड़ित जनसुनवाई में पहुंचा और आवदेन देकर एडीएम वीर सिंह चौहान को समस्या से अवगत कराया. एडीएम ने जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन भेज दिया है. अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत पहुंचे के बाद भी इनकी एफआईआर दर्ज होती है या नहीं.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पूरा मामला दो थानों से जुड़ा है. गधा पालक शिकारपुरा थाना क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन उनके 25 गधे कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुए हैं. उन्होंने अज्ञात बदमाशों पर गधे चोरी करने का आरोप लगाया है. दो दिन पहले गधा मालिकों ने कोतवाली थाना में गधे गायब होने की शिकायत दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की है. हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने गधा मालिकों को गधे ढूंढने भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यहां पढ़ें...

गधों को तलाशने में बुरहानपुर पुलिस के छूटे पसीने, अपराधियों की हुई मौज

गधों की जमकर हुई पार्टी, इंसानों जैसे छककर खाये गुलाब जामुन और जानवर जैसे थककर सोए

चरने गए गधे नहीं लौटे वापस

बता दें कि बुरहानपुर में प्रजापति समाज के लोग गधे से रेती, गल, खरवा, गिट्टी की चुरी का व्यवसाय करते हैं. इससे उनके परिवार की आजीविका चलती है, लेकिन गधे गायब होने से आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है. गधा मालिक अनिल प्रजापति का कहना है कि "हमने चार दिन पहले गधों को चरने के लिए खोला था. हमारे गधे कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के आसपास चरते थे, लेकिन चार दिनों बाद भी गधे घर नहीं पहुंचे, तो हमारी चिंताएं बढ़ गईं."

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में एक अनूठा मामला पहुंचा है. जनसुनवाई में आए प्रजापति समाज के लोगों ने अपने 25 गधों की चोरी की एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है. दरअसल इन गधा मालिकों के गधे 4 दिन से लापता हैं. पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में भी उन्होंने इसकी तलाश कर ली है, लेकिन गधों का कोई पता नहीं चला.

गधा मालिक बोले हमारे सामने खड़ा हो गया रोजगार का संकट (ETV Bharat)

गधा मालिकों ने जनसुनवाई में की शिकायत

गधा मालिक अब चाहते हैं कि उनके गधों की चोरी की एफआईआर दर्ज की जाए, लेकिन शहर के कोतवाली थाना और शिकारपुरा थाना एफआईआर लिखने को लेकर एक दूसरे पर ढोल रहे हैं. जिससे परेशान होकर पीड़ित जनसुनवाई में पहुंचा और आवदेन देकर एडीएम वीर सिंह चौहान को समस्या से अवगत कराया. एडीएम ने जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन भेज दिया है. अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत पहुंचे के बाद भी इनकी एफआईआर दर्ज होती है या नहीं.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पूरा मामला दो थानों से जुड़ा है. गधा पालक शिकारपुरा थाना क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन उनके 25 गधे कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुए हैं. उन्होंने अज्ञात बदमाशों पर गधे चोरी करने का आरोप लगाया है. दो दिन पहले गधा मालिकों ने कोतवाली थाना में गधे गायब होने की शिकायत दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की है. हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने गधा मालिकों को गधे ढूंढने भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

यहां पढ़ें...

गधों को तलाशने में बुरहानपुर पुलिस के छूटे पसीने, अपराधियों की हुई मौज

गधों की जमकर हुई पार्टी, इंसानों जैसे छककर खाये गुलाब जामुन और जानवर जैसे थककर सोए

चरने गए गधे नहीं लौटे वापस

बता दें कि बुरहानपुर में प्रजापति समाज के लोग गधे से रेती, गल, खरवा, गिट्टी की चुरी का व्यवसाय करते हैं. इससे उनके परिवार की आजीविका चलती है, लेकिन गधे गायब होने से आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है. गधा मालिक अनिल प्रजापति का कहना है कि "हमने चार दिन पहले गधों को चरने के लिए खोला था. हमारे गधे कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के आसपास चरते थे, लेकिन चार दिनों बाद भी गधे घर नहीं पहुंचे, तो हमारी चिंताएं बढ़ गईं."

Last Updated : Jul 31, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.