बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी स्थित टोडलर्स किंडर गार्डन स्कूल की छत पर 11 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आने दो महिलाएं झुलस गईं. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों महिलाओं को गंभीर अवस्था में मोहम्मदपुरा गांव स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों महिलाओं की हालत स्थिर है. सूचना मिलने पर अस्पताल में तहसीलदार रामलाल पगारे और लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन सहित पुलिस जवान पहुंचे.
छत पर सफाई करने के दौरान लगा करंट
तहसीलदार और टीआई ने महिलाओं के बयान दर्ज किए. वही बड़ी संख्या में महिलाओं के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने बताया "स्कूल और मकान एक साथ बना है. छत पर दो महिलाएं साफ-सफाई का काम कर रही थी. इस दौरान दोनों 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गईं, इससे वे झुलस गईं. तहसीलदार रामलाल पगारे और पुलिस ने पंचनामा बनाया है.
![Accident High Tension Line](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-09-2024/mp-bur-02-current-pkg-10011_18092024161415_1809f_1726656255_605.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें... राजधानी के तार ढीले हैं, भोपाल में डॉक्टर पर गिर गई हाईटेंशन लाइन, मौत का मंजर देख कांप गए लोग |
दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर
टीआई अमित सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि महिलाओं को बिजली का करंट लगने से मौके पर चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल प्रबंधन ने महिलाओं को घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है.