ETV Bharat / state

गणपति बप्पा ने धारण किया शिवाजी महाराज का अवतार, रायगढ़ किले की थीम पर सजा पंडाल - Ganpati Bappa in Shivaji Avatar - GANPATI BAPPA IN SHIVAJI AVATAR

देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पंडालों में गणपति बप्पा के अलग-अलग स्वरूप नजर आ रहे हैं. बुरहानपुर के रास्तीपुरा के पंडाल में गणेश जी छत्रपति शिवाजी के अवतार में नजर आए. खास बात यह है कि पंडाल को भी रायगढ़ की थीम पर सजाया गया.

GANPATI BAPPA IN SHIVAJI AVATAR
छत्रपति शिवाजी के अवतार में गणेश भगवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 2:07 PM IST

बुरहानपुर: देशभर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुरहानपुर में भी गणेश उत्सव की धूम है. इस साल 750 स्थानों पर सार्वजनिक गणेश पंडालो में गणेशजी की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं विराजित की गई हैं. रास्तीपुरा में शिवाजी महाराज गणेश मंडल ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिवाजी महाराज और उनके किले को दर्शाया है. उन्होंने रायगढ़ की थीम पर गणेश पंडाल सजाया है, यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. बड़ी संख्या में लोग दूर दराज से गणेशजी के दर्शन व किले के दीदार करने पहुंच रहे हैं.

छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वरूप में गणेश जी (ETV Bharat)

रायगढ़ किले की थीम पर सजा पंडाल
इस पंडाल को रायगढ़ किले की थीम देकर बनाया गया है. सबसे पहले किले का प्रवेश द्वार, ऊपर तिरंगा, भगवा ध्वज और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरे लगाई गई हैं. किले के भीतर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वरूप में गणेश जी, उनकी माता सहित उनके सेवादार की फौज खड़ी है. सबसे खास बात यह है कि इस पूरे डेकोरेशन में कैनवास कपड़े का इस्तेमाल किया है. प्राकृतिक रंगों से पेटिंग की है. इस डेकोरेशन को मुस्लिम कलाकार ने सजाया है. इसके अलावा मूर्तियों को माहेश्वरी आर्ट्स के जीवन महाजन ने तैयार किया है.

buranpur bhagwan ganesh avatars
रास्तीपुरा में गणेश पंडाल बना आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

लोनी में 25 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बैठाई
लोनी गांव में भी ग्राम पंचायत के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल गणेश उत्सव समिति ने 25 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बैठाई है. समिति के पदाधिकारियों ने मुंबई के नामचीन कलाकारों से मूर्ति का विशेष श्रृंगार कराया है. इसमे पेटिंग से लेकर बैकग्राउंड तक महानगरों के कलाकारों ने बनाया है. यही वजह है कि यह प्रतिमा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. युवाओं ने इस गणेशजी को लोनी का राजा नाम दिया है. मंडल के युवाओं का कहना है कि संभवतः यह प्रतिमा पूरे जिले में सबसे बड़ी है. गणेशजी के दर्शन के लिए जिलेभर से लोग लोनी गांव दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लोग गणेशजी के साथ सेल्फी ले रहे हैं. गणेशजी की प्रतिमा आकर्षक और बेहद सुंदर है, इस प्रतिमा ने भक्तों का मन मोह लिया है.

Also Read:

21 फीट ऊंची लड्डुओं की माला एशिया के सबसे बड़े गणपति को अर्पित, तिरुपति बालाजी सा नजारा

ढाई दिन के लिए मायके आईं महालक्ष्मी, स्वागत में उमड़े भक्त, लगा 56 पकवानों का भोग

सागर का अनोखा राधा-कृष्ण मंदिर, यहां सिर्फ महिलाएं लगाती हैं अर्जी, लिखती हैं 'आपकी गोपी'

मोहन यादव को दिया बुरहानपुर आने का निमंत्रण
रास्तीपुरा स्थित शिवाजी महाराज गणेश उत्सव समिति के आयोजक कृष्णा महाजन ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बुरहानपुर आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से बुरहानपुर उत्सव देखने आने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि, ''देशभर में मुंबई और पुणे के बाद बुरहानपुर गणेश उत्सव के लिए तीसरे स्थान पर है. यहां गणेश उत्सव के दौरान भक्तिमय माहौल बन जाता है.''

बुरहानपुर: देशभर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुरहानपुर में भी गणेश उत्सव की धूम है. इस साल 750 स्थानों पर सार्वजनिक गणेश पंडालो में गणेशजी की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं विराजित की गई हैं. रास्तीपुरा में शिवाजी महाराज गणेश मंडल ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिवाजी महाराज और उनके किले को दर्शाया है. उन्होंने रायगढ़ की थीम पर गणेश पंडाल सजाया है, यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. बड़ी संख्या में लोग दूर दराज से गणेशजी के दर्शन व किले के दीदार करने पहुंच रहे हैं.

छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वरूप में गणेश जी (ETV Bharat)

रायगढ़ किले की थीम पर सजा पंडाल
इस पंडाल को रायगढ़ किले की थीम देकर बनाया गया है. सबसे पहले किले का प्रवेश द्वार, ऊपर तिरंगा, भगवा ध्वज और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरे लगाई गई हैं. किले के भीतर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वरूप में गणेश जी, उनकी माता सहित उनके सेवादार की फौज खड़ी है. सबसे खास बात यह है कि इस पूरे डेकोरेशन में कैनवास कपड़े का इस्तेमाल किया है. प्राकृतिक रंगों से पेटिंग की है. इस डेकोरेशन को मुस्लिम कलाकार ने सजाया है. इसके अलावा मूर्तियों को माहेश्वरी आर्ट्स के जीवन महाजन ने तैयार किया है.

buranpur bhagwan ganesh avatars
रास्तीपुरा में गणेश पंडाल बना आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

लोनी में 25 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बैठाई
लोनी गांव में भी ग्राम पंचायत के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल गणेश उत्सव समिति ने 25 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बैठाई है. समिति के पदाधिकारियों ने मुंबई के नामचीन कलाकारों से मूर्ति का विशेष श्रृंगार कराया है. इसमे पेटिंग से लेकर बैकग्राउंड तक महानगरों के कलाकारों ने बनाया है. यही वजह है कि यह प्रतिमा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. युवाओं ने इस गणेशजी को लोनी का राजा नाम दिया है. मंडल के युवाओं का कहना है कि संभवतः यह प्रतिमा पूरे जिले में सबसे बड़ी है. गणेशजी के दर्शन के लिए जिलेभर से लोग लोनी गांव दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लोग गणेशजी के साथ सेल्फी ले रहे हैं. गणेशजी की प्रतिमा आकर्षक और बेहद सुंदर है, इस प्रतिमा ने भक्तों का मन मोह लिया है.

Also Read:

21 फीट ऊंची लड्डुओं की माला एशिया के सबसे बड़े गणपति को अर्पित, तिरुपति बालाजी सा नजारा

ढाई दिन के लिए मायके आईं महालक्ष्मी, स्वागत में उमड़े भक्त, लगा 56 पकवानों का भोग

सागर का अनोखा राधा-कृष्ण मंदिर, यहां सिर्फ महिलाएं लगाती हैं अर्जी, लिखती हैं 'आपकी गोपी'

मोहन यादव को दिया बुरहानपुर आने का निमंत्रण
रास्तीपुरा स्थित शिवाजी महाराज गणेश उत्सव समिति के आयोजक कृष्णा महाजन ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बुरहानपुर आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से बुरहानपुर उत्सव देखने आने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि, ''देशभर में मुंबई और पुणे के बाद बुरहानपुर गणेश उत्सव के लिए तीसरे स्थान पर है. यहां गणेश उत्सव के दौरान भक्तिमय माहौल बन जाता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.