ETV Bharat / state

दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, लोगों ने बंद कराया बुंडू और तमाड़ - Maa Dewri temple

Protest after locked Maa Dewri temple. रांची के तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले ताला लगाने को लेकर विवाद हुआ. अब ताला लगाने वालों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध हो रहा है. दिउड़ी मंदिर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गहरी आस्था है.

jharkhand-khunti-tamad-diuri-temple-ms-dhoni-link-door-lock-protest
प्रदर्शनकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 3:17 PM IST

रांची/खूंटी: रांची के तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन के विरोध में हिंदू और आदिवासी संगठन आमने सामने हैं. ग्रामीणों ने गुरुवार को मंदिर में ताला जड़ दिया था. जिसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को तमाड़ और बुंडू बंद का आह्वान किया है.

शुक्रवार को बंद के आह्वान की घोषणा के बाद से बुंडू और तमाड़ में बंद का असर देखने को मिला. बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर दुकान बंद है जबकि तमाड़ क्षेत्र भी पूरी तरह बंद है. बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और जो दुकानें बंद नहीं थीं, उनसे बंद का समर्थन करने को कहा गया. सड़कों पर बंद कराने वालों की मांग है कि मंदिर में ताला लगाने वालों की गिरफ्तारी हो नहीं तो आज बुंडू और तमाड़ बंद है कल पूरा झारखंड बंद रहेगा. बुंडू और तमाड़ में बंद का ज्यादा असर देखने को मिला, सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहीं. लोगों ने मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ नारेबाजी कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

दरअसल यह मामला पिछले तीन दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. रांची के तमाड़ स्थित प्रसिध्द दिउड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर गुरूवार को आदिवासी समूह द्वारा ताला लगा दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर ताला को खुलवाया गया. लेकिन अगले ही दिन यानी शुक्रवार को मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

यह मंदिर इसलिए भई चर्चा में है क्योंकि इस मंदिर से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का गहरी आस्था है. वे जब भी रांची जाते हैं इस मंदिर पर पूजा करते हैं. लेकिन पिछले तीन दिनों से यह मंदिर सुर्खियों में बना हुआ है. मंदिर के ट्रस्ट के गठन के विरोध में हिन्दू और आदिवासी संगठन आमने सामने हैं.

ये भी पढ़े- दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी के विरोध में लोगों ने निकाला मशाल जुलूस, किया बुंडू तमाड़ बंद का आह्वान - Maa Dewri temple

धोनी की जिस मंदिर में है गहरी आस्था, वहां प्रशासन ने लगाई निषेधाज्ञा, जानिए क्या है वजह - prohibitory orders in Diuri temple

रांची/खूंटी: रांची के तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन के विरोध में हिंदू और आदिवासी संगठन आमने सामने हैं. ग्रामीणों ने गुरुवार को मंदिर में ताला जड़ दिया था. जिसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को तमाड़ और बुंडू बंद का आह्वान किया है.

शुक्रवार को बंद के आह्वान की घोषणा के बाद से बुंडू और तमाड़ में बंद का असर देखने को मिला. बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर दुकान बंद है जबकि तमाड़ क्षेत्र भी पूरी तरह बंद है. बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और जो दुकानें बंद नहीं थीं, उनसे बंद का समर्थन करने को कहा गया. सड़कों पर बंद कराने वालों की मांग है कि मंदिर में ताला लगाने वालों की गिरफ्तारी हो नहीं तो आज बुंडू और तमाड़ बंद है कल पूरा झारखंड बंद रहेगा. बुंडू और तमाड़ में बंद का ज्यादा असर देखने को मिला, सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहीं. लोगों ने मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ नारेबाजी कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

दरअसल यह मामला पिछले तीन दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. रांची के तमाड़ स्थित प्रसिध्द दिउड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर गुरूवार को आदिवासी समूह द्वारा ताला लगा दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर ताला को खुलवाया गया. लेकिन अगले ही दिन यानी शुक्रवार को मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

यह मंदिर इसलिए भई चर्चा में है क्योंकि इस मंदिर से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का गहरी आस्था है. वे जब भी रांची जाते हैं इस मंदिर पर पूजा करते हैं. लेकिन पिछले तीन दिनों से यह मंदिर सुर्खियों में बना हुआ है. मंदिर के ट्रस्ट के गठन के विरोध में हिन्दू और आदिवासी संगठन आमने सामने हैं.

ये भी पढ़े- दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी के विरोध में लोगों ने निकाला मशाल जुलूस, किया बुंडू तमाड़ बंद का आह्वान - Maa Dewri temple

धोनी की जिस मंदिर में है गहरी आस्था, वहां प्रशासन ने लगाई निषेधाज्ञा, जानिए क्या है वजह - prohibitory orders in Diuri temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.